पिछले साल अक्टूबर में मीटू कैंपेन शुरू हुआ था. इसमें कई और इंडस्ट्री की तरह बॉलीवुड से भी कई बड़े नामों के खुलासे हुए. कई एक्ट्रेसेस, फैशन डिजायनर्स, असिस्टेंट डायरेक्ट्स ने सीनियर एक्टर्स, फिल्म और म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर्स वगैरह पर यौन शोषण करने के आरोप लगाए. 'आर्टिकल 15' और 'मुल्क' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने हाल ही में इंडस्ट्री और मीटू कैंपेन के बारे में बात की.
जब 'आर्टिकल 15' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से उनके बेटे ने मीटू को लेकर शॉकिंग सवाल पूछ लिया
उन्होंने जो जवाब दिया वो जानने लायक है.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि मीटू कैंपेन के बाद उनके फिल्मों के सेट पर क्या बदलाव आए. इसके जवाब में उन्होंने कहा-
मैं अब सेट पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को काम दे रहा हूं. हमारे जैसे पुरुष चिंतित हैं. मैं खुद से पूछता था कि क्या मैंने कुछ गलत किया है? मेरा बेटा, जो 18 साल का है, उसने मुझसे पूछा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि इसमें आपका नाम नहीं आएगा.' मैंने कहा- 'हो सकता है मैंने किसी लड़की से वॉट्सऐप पर फ्लर्ट किया हो, लेकिन कुछ फिज़िकल नहीं था. मैंने इस तरह की चीजों के लिए कभी अपने पद का इस्तेमाल नहीं किया.'
हमारे जैसे लोग एक तरह के रीऑरियन्टेशन से गुजर रहे हैं. बहुत बार आप अनजाने में काफी कुछ करते हैं. काफी वक्त पहले मेरी आदत थी कि अगर कोई कुछ अच्छा काम करता था तो मैं उनकी पीठ पर थपथपाता था. मुझे इसका अहसास भी नहीं था कि मेरा हाथ काफी जोर से लगता था. एक दिन मैंने मेरी आर्ट डायरेक्टर की पीठ थपथपाई और उसने रोना शुरू कर दिया. क्योंकि उसे मेरा हाथ काफी जोर से लग गया था. वो सेक्सुअली नहीं था, लेकिन मैंने उसे चोट पहुंचाई थी. मैंने उससे माफी मांगी. और उस दिन के बाद से मैंने ऐसा करना बंद कर दिया. मेरी इकलौती दिक्कत ये थी कि अगर मैंने बीच कुछ गलत देखा, दो लोगों के बीच कुछ हो रहा है, तो मैं वो उनपर ही छोड़ देता था. यही वो एक गलती है जो मैं एक शख्सियत होने के नाते करता था. लेकिन अब अगर मैं कुछ गलत देखता हूं, तो जाकर पूछता हूं कि क्या वह ठीक है?. अगर उसे किसी तरह की मदद की जरूरत है, तो मैं जरूर उसकी मदद करूंगा.
मीटू में पिछले साल कैलाश खेर, अनु मलिक, आलोकनाथ, चेतन भगत, पीयूष मिश्रा, साजिद खान जैसे नाम सामने आए थे. इंडस्ट्री की ही महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे ऑनलाइन पोस्ट, ट्वीट्स और इंटरव्यू के जरिये बताया था. इसके बाद इंडस्ट्री में दो धड़ों में बंटती नजर आई. जहां कई सेलेब्रिटी ने आरोपियों का साथ दिया. और कई लोगों ने आरोप लगाने वाली महिलाओं का. खैर, फर्क कोई विशेष नहीं पड़ा. इनमें से ज्यादातर नाम पहले की ही तरह काम कर रहे हैं. और कुछ ब्रेक लेकर काम पर लौट चुके हैं.
Video : 'बाला' और 'उजड़ा चमन' की रिलीज़ डेट पर महीने भर खींचतान चली और हुआ ये!