The Lallantop

तिहाड़ जेल के जेलर से 51 लाख रुपये की ठगी हो गई, महिला पहलवान पर आरोप लगा

बॉडी बिल्डर जेलर दीपक शर्मा से ब्रांड एंबेसडर बनाने के नाम पर ठगी.

Advertisement
post-main-image
फिटनेस गुरु और ASP दीपक शर्मा ने केस दर्ज कराया है (फोटो- फेसबुक/ Deepak Sharma/ Raunak Wrestler)

दिल्ली की तिहाड़ जेल के चर्चित जेलर (Tihar Jail Jailer) के साथ ठगी का मामला सामने आया है. जेल के ASP दीपक शर्मा (Deepak Sharma) ने आरोप लगाया कि जानी-मानी महिला पहलवान रौनक गुलिया ने अपने पति के साथ मिलकर उनसे 51 लाख रुपये ठग लिए. उन्होंने पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है.

पुलिस में काम करने के साथ-साथ दीपक शर्मा प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और फिटनेस गुरू भी हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने डिस्कवरी चैनल के रिएलिटी शो 'अल्टीमेट वॉरियर' में हिस्सा लिया था.

Advertisement

FIR के मुताबिक, इसी शो पर दीपक की मुलाकात दूसरी कंटेस्टेंट रौनक गुलिया से हुई. दीपक ने बताया कि रौनक गुलिया ने उन्हें अपने पति अंकित गुलिया के हेल्थ प्रोडक्ट वाले बिजनेस के बारे में बताया. दीपक का आरोप है कि रौनक ने बिजनेस में निवेश करने और ब्रांड एंबेसडर बनाने के नाम पर 51 लाख रुपये लिए और फरार हो गईं.

दीपक शर्मा 2009 में पुलिस में भर्ती हुए थे. प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर के तौर पर उन्होंने 2014 में पहली बार कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था. उनके नाम मिस्टर यूपी, आयरन मैन ऑफ दिल्ली (सिल्वर), मिस्टर हरियाणा, मिस्टर दिल्ली, स्टील मैन ऑफ इंडिया (सिल्वर मेडल) जैसे कई टाइटल हैं.

Advertisement

तिहाड़ जेल से पहले जेलर दीपक शर्मा दिल्ली की मंडोली जेल के डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट थे. निर्भया कांड के दोषियों की फांसी के समय उनकी नियुक्ति तिहाड़ में हुई थी.

आरोपी महिला कौन हैं?

महिला पहलवान रौनक गुलिया छह बार स्टेट चैंपियन और तीन बार राष्ट्रीय पदक विजेता रह चुकी हैं. वो हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली हैं. 2018 में रौनक ने ‘भारत केसरी’ का खिताब जीता. फिर लगातार तीन सालों तक वो राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में दो कांस्य और एक सिल्वर मेडल जीतीं. रौनक ने भी अक्षय कुमार और विद्युत जामवाल के साथ रियलिटी शो 'अल्टीमेट वॉरियर' में हिस्सा लिया था.

पिछले साल जून में रौनक ने 'रैपिड न्यूट्रीशन' नाम से अपना एक सप्लीमेंट ब्रांड लॉन्च किया था. 

दीपक शर्मा और रौनक गुलिया दोनों की ही सोशल मीडिया पर काफी लोग फॉलो करते हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी कपल को ढूंढने की कोशिश कर रही है.

वीडियो: नेताओं को किसका डर जो जेल से खाना पैक कराते हैं? तिहाड़ के पूर्व जेलर सुनील गुप्ता ने बताई पूरी कहानी

Advertisement