The Lallantop

दिल्ली: दोस्त की बेटी से रेप केस में अधिकारी पर एक्शन, पीड़िता की हालत ऐसी कि आंसू आ जाएंगे!

आरोपी अधिकारी को मामा कहती थी पीड़िता. पिता की मौत के बाद आरोपी पीड़िता को अपने घर लाया था.

post-main-image
पुलिस की तरफ से बताया गया कि पीड़िता आरोपी को मामा कहती थी. (फोटो: इंडिया टुडे)

दिल्ली में 14 साल की लड़की के साथ बार-बार रेप (Delhi Rape) के मामले में उत्तरी जिले के DCP सागर सिंह कलसी ने नई जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पीड़िता आरोपी को मामा कहती थी. उन्होंने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी पीड़िता के लोकल गार्जियन थे. इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोपी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है.

इंडिया टुडे से जड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक DCP सागर सिंह कलसी ने बताया,

"लड़की के साथ गलत काम हुआ. उसको पैनिक अटैक आने लगे. तब लड़की की मां लड़की को अस्पताल लेकर गई, जहां काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि उसके साथ क्या-क्या हुआ."

कलसी ने आगे बताया,

"डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी ने पीड़िता को अबॉर्शन पिल दी और लड़की का अबॉर्शन करवाया. वाइफ पर भी आरोप है. हमने FIR दर्ज की है."

उन्होंने बताया कि लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज करवाने के लिए उसे मजिस्ट्रेट कोर्ट ले गई थी लेकिन डॉक्टर ने मना किया कि अभी उसकी हालत ठीक नहीं है. कलसी ने बताया कि वारदात के बाद लड़की तनाव में रही है और उसे पैनिक अटैक आता है.

ये भी पढ़ें- "भाई रेप करता है, मां मुझे चुप करा देती है", लड़की ने केस दर्ज कराया

चर्च में हुई थी मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात डिप्टी डायरेक्टर पर अपने दोस्त की बेटी के साथ बार-बार रेप करने का आरोप है. आरोपी की पत्नी पर पीड़िता का अबॉर्शन कराने का आरोप है. पीड़िता 12वीं में पढ़ती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुराड़ी स्थित एक चर्च में पीड़िता के परिवार और डिप्टी डायरेक्टर की मुलाकात हुई थी. दोनों परिवार एक ही शहर से आते थे, इसलिए जल्द ही अच्छे संबंध बन गए.

रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2020 में पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद वो काफी परेशान रहने लगी. इस बीच आरोपी पीड़िता को अपने घर लेकर आ गया. आरोप है कि इसी दौरान पीड़िता का कई बार रेप किया गया. जब पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई तब आरोपी ने इसकी जानकारी अपनी पत्नी को दी. आरोप है कि तब पत्नी भी इस पूरे मामले में शामिल हो गई. इस मामले में पॉक्सो एक्ट संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की गई है.

वीडियो: 'माफ करना, बेटी' 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, केरल पुलिस ने ट्वीट कर माफी मांगी