The Lallantop

मां-बच्चे की डूबने से मौत, पूरे NCR में जलभराव और जाम, दिल्ली में जानलेवा बरसात का कहर जारी

Delhi Rain Related Incidents: इससे पहले बारिश के चलते हुए जलभराव ने Old Rajinder Nagar के चल रहे Rau's IAS कोचिंग सेंटर में 3 Aspirants की मौत हो चुकी है. मगर MCD ने जल निकासी को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किया. उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में घर गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. वसंत कुंज में दीवार गिरने से एक महिला भी घायल हो गई.

Advertisement
post-main-image
भारी बारिश के बीच दो लोगों की मौत (फोटो- ANI/PTI)

दिल्ली NCR में 31 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है (Delhi Heavy Rain Two Died). हादसा गाजीपुर में खोड़ा कॉलोनी के पास का है. खबर है कि पानी से भरे एक नाले में डूबने 22 साल की महिला और तीन साल के उसके बेटे की मौत हुई है. दिल्ली के कई और इलाकों से भारी बारिश के बाद हुए नुकसान की खबरें सामने आई हैं.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, खोड़ा हादसे में मृतकों की पहचान तनुजा और उसके बेटे प्रियांश के तौर पर हुई है. पुलिस ने जानकारी दी है कि थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहा है. मामले को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है. पूछा जा रहा है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस किसे अरेस्ट करेगी. एक यूजर ने लिखा- पुलिस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए कार ड्राइवर की तलाश में बिजी होगी.

Advertisement

दरअसल, 27 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर में Rau's IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के मामले में पुलिस ने एक SUV के मालिक को भी अरेस्ट किया है. हादसे वाले दिन वो गाड़ी बेसमेंट के पास से गुजरती दिखी थी. इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस को ट्रोल किया गया.

खबर है कि ओल्ड राजिंदर नगर में 31 जुलाई के हुई भारी बारिश के बाद फिर से बाढ़ आ गई है. निवासियों और छात्रों ने अपर्याप्त जल निकासी मेंटेनेंस के लिए MCD की आलोचना की है. कोचिंग सेंटरों पर बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं.

Advertisement

इस बीच बरसात के चलते उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में घर गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, शख्स को मलबे से निकालकर हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 इसके अलावा वसंत कुंज में दीवार गिरने से एक महिला भी घायल हो गई. दरियागंज में भी दीवार गिरी है जिसके चलते कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में जलभराव के चलते यातायात ठप हो गया. 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट भी किया गया. IMD का अनुमान है कि 5 अगस्त तक रुक रुक कर बारिश जारी रहेगी. 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- बारिश के बाद दिल्ली का हाल देखें और देश की राजधानी पर गर्व करें!

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने घोषणा की कि जलभराव और यातायात बाधित होने के चलते 1 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे.

वीडियो: सेहतः बारिश में भीगना पसंद है तो डॉक्टर की ये बातें तुरंत सुन लें!

Advertisement