The Lallantop

दिल्ली के सैलून में दो लोगों की हत्या, वीडियो में सटाकर गोली मारता दिखा हमलावर

सोनू और आशीष नाम के दो व्यक्तियों को गोली मारी गई. दोनों की अस्पताल में मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक आशीष नाम के व्यक्ति पर पहले से दो मामले दर्ज हैं.

Advertisement
post-main-image
नज़फगढ़ स्थित सैलून (बाएं) और घटना का सीसीटीवी (दाएं).

दिल्ली के नज़फगढ़ इलाके में दिनदहाड़े शूटआउट का मामला सामने आया है (Shootout at Salon in Najafgarh). इलाके के एक सैलून में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. घटना में गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गई. सैलून में हुई फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Advertisement
सीसीटीवी में क्या दिखा?

नज़फगढ़ स्थित सैलून में हुई फायरिंग का 14 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो की शुरुआत में तीन लोग सैलून के अंदर घुसते हुए दिखते हैं. एक व्यक्ति सैलून में पड़ी सीट के कोने में जमीन पर बैठा दिख रहा है. इतने में पीली हुडी पहले एक हमलावर सैलून के अंदर के हिस्से में घुसता है. काले रंग के कपड़े में एक अन्य हमलावर दूसरी तरफ घुसने की कोशिश करता है. लेकिन वो अंदर नहीं घुस पाता. और सीधे बाहर की तरफ चल देता है.

इतने में पीले रंग के कपड़े पहना हमलावर कोने में बैठे व्यक्ति के सिर से पिस्तौल सटा कर उसे गोली मार देता है. व्यक्ति उससे हाथ जोड़कर उसे छोड़ने की गुजारिश करता भी दिख रहा है. लेकिन इतने में हमलावर सटा के उसको गोली मार देता है. इसी दौरान पीछे से एक महिला भी निकलती हुई दिखाई देती है. गोली की घटना देख वो तुरंत अंदर चली जाती है.

Advertisement
घायलों की अस्पताल में मौत

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक नज़फगढ़ थाने को घटना की सूचना एक पीसीआर कॉल से मिली थी. फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि इंद्रा पार्क, पिलर नंबर 80 स्थित एक सैलून में फायरिंग हुई है. मोहन गार्डन पुलिस थाने को जानकारी मिली कि गोली से घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सोनू और आशीष नाम के दो व्यक्तियों को गोली मारी गई है. दोनों की अस्पताल में मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक आशीष नाम के व्यक्ति पर पहले से दो मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मृत युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को लगाया गया है.

वीडियो: दिल्ली पुलिस में ACP के बेटे की हत्या, कर्ज ना चुका पाने पर दोस्तों ने ही मार दिया?

Advertisement

Advertisement