The Lallantop

दिल्ली: जिस नाबालिग को सरेआम चाकू-पत्थर से मारा गया उसका हुआ था रेप, पुलिस को और क्या पता चला?

पुलिस पता लगा रही है कि रेप आरोपी साहिल ने ही किया था नहीं? इस मामले में अब रेप और पॉक्सो की धाराएं जोड़ी गई हैं.

Advertisement
post-main-image
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रेप और POCSO एक्ट की धाराओं से तहत केस दर्ज (फोटो- आजतक)

दिल्ली (Delhi) में तीन महीने पहले हुए हत्याकांड (Murder) मामले में नई जानकारी सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि नाबालिग लड़की की हत्या से पहले उसका रेप किया गया था. घटना 28 मई की है. आरोपी साहिल खान (Sahil Khan) ने नाबालिग की चाकू घोंपकर और भारी पत्थर मारकर हत्या कर दी थी. एक दिन बाद पुलिस ने उसे बुलंदशहर से अरेस्ट किया था. रेप वाली बात सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रेप और POCSO एक्ट की धाराओं से तहत केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ये पता लगा रही है कि रेप साहिल ने ही किया था या नहीं. इसके लिए DNA टेस्टिंग की जाएगी.

एक पुलिस अधिकारी ने अखबार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीमेन के सैंपल मिले हैं और उन्हें फॉरेंसिक टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को शक है कि आरोपी साहिल ने ही हत्या से पहले नाबालिग का रेप किया. इसकी पुष्टि के लिए आगे मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे. आरोपी साहिल 20 साल का है. वो एसी और फ्रिज मैकेनिक का काम करता था.

Advertisement

इससे पहले पुलिस ने बताया कि साहिल और मृतक लड़की रिलेशनशिप में थे. लेकिन दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया था. 28 मई को जब लड़की अपनी एक सहेली के यहां जा रही थी, तभी साहिल ने उसे गली में रोका और उस पर हमला कर दिया. CCTV फुटेज में दिखा कि आरोपी साहिल नाबालिग को चाकुओं से गोदता है. वो करीब 40 वार करता है. इसके बाद पत्थर उठाकर लड़की को मारता है.

ये भी पढ़ें- साहिल ने पुलिस को चकमा देने के लिए बनाया था ऐसा प्लान, नाबालिग से रिलेशनशिप पर बड़ी बात कबूली!

जांच में पता चला कि नाबालिग और साहिल की पहली मुलाकात करीब दो साल पहले शाहबाद डेरी में हुई थी. वो दोस्त बन गए और नाबालिग की दोस्तों के घरों पर मिलने लगे. हत्या से 15 दिन पहले ही नाबालिग ने कथित तौर पर साहिल से ब्रेकअप कर लिया था. इसी बात से नाराज होकर साहिल ने मर्डर का प्लान बनाया.

Advertisement

Advertisement