The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • sakshi murder case accused sah...

साहिल ने पुलिस को चकमा देने के लिए बनाया था ऐसा प्लान, साक्षी से रिलेशनशिप पर बड़ी बात कबूली!

पुलिस ने कौन सी ट्रिक के जरिए साहिल को पकड़ा?

Advertisement
sakshi murder case accused sahil reveals his escape plan to delhi police
साहिल ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक प्लान बनाया था. (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
30 मई 2023 (Updated: 30 मई 2023, 09:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या (Sakshi Murder Case) के आरोपी साहिल (Sahil) को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. अब उसने पुलिस पूछताछ में कुछ खुलासे किए हैं. पता चला है कि साहिल ने पुलिस से भागने का पूरा प्लान तैयार किया था. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने साक्षी की हत्या में इस्तेमाल किया हथियार रिठाला में छुपा दिया था. फिर वो बुलंदशहर चला गया. पुलिस को चकमा देने के लिए उसने दो बस बदलीं.

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि साहिल ने हत्या के बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कई तरीके अपनाए लेकिन वो पकड़ा गया. सोमवार, 29 मई को पुलिस ने उसे बुलंदशहर से पकड़ा. 30 मई को कोर्ट के सामने उसकी पेशी होनी है. आरोपी की रिमांड का समय तय किया जाएगा.

कैसे पकड़ा गया?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी के माता-पिता के कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर साहिल की लोकेशन का पता लगाया. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हत्या वाली रात को ही पुलिस ने साहिल के माता-पिता को हिरासत में ले लिया था. उन्होंने बताया कि साहिल ने जब अपने घरवालों को फोन किया तो पुलिस ने उसका नंबर ट्रेस किया और बुलंदशहर के लिए रवाना हुई. 

जांचकर्ताओं ने बताया कि साहिल का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. साहिल और मृतका के फोन जब्त कर लिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में सामने आया है कि साहिल और साक्षी कथित तौर पर जून 2021 से रिलेशनशिप में थे. साहिल ने पुलिस को बताया कि मई की शुरूआत में साक्षी ने किसी दूसरे से मिलना शुरू कर दिया जिससे वो नाराज हो गया था. आरोपी ने कथित तौर पर 25 मई को साक्षी को जान से मारने की धमकी भी दी थी. 

हत्या का CCTV सामने आया

CCTV में दिखाई दे रहा है कि आरोपी साहिल लड़की को चाकुओं से गोद रहा है. करीब 40 वार करता है. इसके बाद पत्थर उठाकर लड़की को मारता है. काफी देर तक ये सब चलता रहता है. इस दौरान गली से कई लोग गुजरते हैं, इन लोगों को ये सब कुछ दिखता भी है, लेकिन कोई भी लड़की को बचाने की कोशिश नहीं करता है. कुछ देर बाद साहिल मौके से फरार हो जाता है. इसके बाद घायल लड़की को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है. 

वीडियो: 36 बच्चों का रेप, गला दबाकर हत्या, लेकिन दिल्ली कोर्ट ने ये कहते हुए सीरियल किलर को फांसी नहीं दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement