राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो देश की सबसे बेहतरीन मेट्रो (Delhi Metro Viral News) में से एक है. अगर मेट्रो ना हो तो शायद ही कोई शख्स टाइम पर अपने काम निपटा पाए. आए दिन सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से जुड़ी खबरें आती रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल (Social Media Viral Video) हुआ था जिसमें एक शख्स मेट्रो की पटरियों पर ही पेशाब करता नजर आ रहा है. अगर आपने वो खबर मिस कर दी है तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अब दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से चर्चा में है और वजह एक ट्वीट बना है.
Delhi Metro ने विद्या बालन पर मीम बनाया, लोग बोले- 'पहले अपनी सर्विस तो ठीक करो'
अगला स्टेशन 'मीम'गंज है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने लोगों को मेट्रो के इस्तेमाल करने की ओर प्रेरित करने के लिए एक क्रिएटिव ट्वीट किया. इसमें डीएमआरसी ने विद्या बालन की दो तस्वीरें शेयर कीं.इनमें से एक भूल भुलैया फिल्म की मंजुलिका थी और दूसरी में परिणीता फिल्म वाली ललिता थीं. फोटो शेयर करते हुए डीएमआरसी ने लिखा, 'जाम में फंसने के बाद हम सब हॉरर फिल्मों के पात्रों जैसे हो जाते हैं. शांत रहिए और दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कीजिए.' दिल्ली मेट्रो का ये ट्वीट काफी वायरल है. पहले आप भी देखिए दिल्ली मेट्रो का ये ट्वीट...
DMRC ने लोगों को फनी तरीके से समझा दिया कि जाम से बचना है तो बस मेट्रो ही एकमात्र तरीका है. इस ट्वीट पर लोगों ने खासी मौज ली है. लोगों ने कहा कि पहले अपनी सर्विस तो ठीक कीजिए.' एक ने लिखा कि शायद आप कभी राजीव चौक नहीं उतरे.' एक ने लिखा कि ब्लू लाइन (द्वारका से नोएडा) वालों की हालत तो वाकई में मंजुलिका जैसी हो जाती है.' आप भी देखिए लोगों के रिप्लाई…
लोगों ने इस पूरे मामले अलग-अलग ट्वीट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें- ‘अनजानी’ शादी में खाने वाले लड़के का असली सच!