सांकेतिक तस्वीर. (साभार- पीटीआई)
बीते हफ्ते दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक मकान में एक युवती का अर्धनग्न शव मिला था. इस मामले में अब हैरान कर देने वाली नई जानकारी सामने आई है. सोमवार 21 फरवरी को आई खबर के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम अमन बिष्ट बताया गया है. पुलिस के मुताबिक अमन बिष्ट सेक्सवर्धक दवाओं का आदी है और उसने क़त्ल के बाद पीड़िता की लाश से सेक्स भी किया था.
जांच में क्या पता चला?
आजतक से जुड़े तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में अमन बिष्ट ने पुलिस को बताया कि उसकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी. उसके और पत्नी के बीच यौन संबंध नहीं बन रहे थे. ऐसे में अक्सर उसके मन में उथल-पुथल चलती थी. इसी दौरान अमन बिष्ट ने ये भी बताया कि वो ड्रग्स और यौन क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं का इस्तेमाल करता था. अमन ने पुलिस को बताया है कि पीड़िता उसकी पत्नी की सहेली थी. बीती 18 फरवरी को उसने पत्नी के लिए साड़ी खरीदने के बहाने पीड़िता को अपने घर पर बुलाया था. इसके बाद आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाने की कोशिश की. जब ने इसका विरोध किया तो अमन ने गला दबाकर उसका कत्ल कर दिया. इसके बाद उसने लाश के साथ सेक्स भी किया. निजी कंपनी में काम करने वाला अमन बिष्ट अपनी पत्नी के साथ कौशिक एंक्लेव में रहता है. घटना के समय उसकी पत्नी किसी रिश्तेदार के घर गई हुई थी. रात 8 बजे वो लौटी तो घर में एक लड़की का अर्धनग्न शव देखकर दंग रह गई. पीड़िता की बॉडी घर के पलंग पर पड़ी थी. पुलिस का कहना है कि मृतक युवती नत्थूपुरा इलाके की रहने वाली थी. उसका अमन से रिलेशनशिप भी था. मर्डर किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने ये भी बताया है कि अमन जयपुर से नॉर्थईस्ट या नेपाल की तरफ भागने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले ही उसे धर लिया गया. इसके बाद पूछताछ में अमन ने जो जानकारी दी, उसने पहले पुलिस और अब हर किसी को हैरान कर रखा है.