The Lallantop

कपिल मिश्रा भारत-पाकिस्तान कर रहे थे, चुनाव आयोग ने चुप करा दिया!

बैन पर क्या बोले कपिल मिश्रा?

Advertisement
post-main-image
कपिल मिश्रा दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार हैं. फोटो: ANI
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है. साथ में बयानबाजी भी चल रही है. इसी बीच बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के प्रचार पर चुनाव आयोग ने 25 जनवरी को 48 घंटे का बैन लगा दिया है, जो कि शाम 5 बजे से शुरू होगा. पिछले दिनों कपिल मिश्रा ने कहा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा. इसे चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है. उन्होंने कहा, ''दिल्ली में कई 'मिनी पाकिस्तान' बन गए हैं और शाहीन बाग़ बनाए जा रहे हैं. जब-जब पाकिस्तान खड़ा करने की कोशिश हुई है, तब-तब हिंदुस्तान खड़ा हुआ है.'' इस पर कांग्रेस और 'आप' ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. इसके बाद दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज की थी. कपिल मिश्रा ने बगैर बैन का ज़िक्र किए एक ट्वीट किया है. मनोज तिवारी ने बैन पर क्या कहा इस बैन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, चुनाव आयोग ने जो किया हम उसका सम्मान करेंगे, लेकिन 'हिन्दुओं की कब्र खुदेगी, मोदी और अमित शाह को जान से मार देंगे' ये जो नारे लग रहे हैं जिन्ना वाली आजादी के, शाहीन बाग़ में जो हो रहा है, चुनाव आयोग को उस पर भी ध्यान देना चाहिए.' चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था इससे पहले कपिल मिश्रा के बयान पर चुनाव आयोग ने 24 जनवरी, गुरुवार को नोटिस जारी किया. कपिल मिश्रा ने इस पर कहा था, ''मुझे नहीं लगता मैंने कुछ ग़लत कहा. सच कहना देश में अपराध नहीं है. मैंने सच बोला. मैं अपने बयान के साथ खड़ा हूं.'' कपिल मिश्रा ने कांग्रेस-आप पर आरोप लगाए नोटिस के बाद कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया, 'चुनाव में हिंदू-मुस्लिम कौन कर रहा है? वो सिसोदिया जो कहते हैं शाहीन बाग के साथ खड़े है? वो प्रियंका गांधी जो तुर्कमान गेट में गाड़ियां जलाने वालों का साथ देती हैं? वो केजरीवाल जो दंगाइयों को 5-5 लाख रुपये बांट रहे हैं? जो अमानतुल्ला, शोएब इकबाल जैसे भड़काऊ लोगों को टिकट दे रहे हैं?' मॉडल टाउन से उम्मीदवार बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा मॉडल टाउन से चुनाव लड़ रहे हैं. कपिल पहले 'आप' में थे. उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था. वो करावल नगर से विधायक रहे हैं और केजरीवाल मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों को लेकर 8 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे.
तेजिंदर बग्गा की IGNOU की डिग्री पर जो AAP के कपिल ने सवाल उठाए, उसपर बवाल मचा है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement