The Lallantop

दिल्ली चुनाव: अवध ओझा के खाते में गई मनीष सिसोदिया की सीट, AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

AAP ने Delhi Assembly Elections 2025 के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में Manish Sisodia और Avadh ojha का भी नाम है. पहली लिस्ट में कुल 11 लोगों को टिकट मिला था.

Advertisement
post-main-image
पटपड़गंज की सीट से चुनाव लड़ेंगे अवध ओझा (फोटो: PTI)

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. ये लिस्ट 9 दिसंबर को जारी की गई है. इस लिस्ट में 20 नेताओं को टिकट देने का एलान किया गया है. जिसमें मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम भी शामिल है. हालांकि उनकी सीट बदल दी गई है. सिसोदिया की सीट से अवध ओझा (Avadh ojha) को मौका दिया गया है. जो हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए थे.

मनीष सिसोदिया पिछली बार पटपड़गंज से चुनाव लड़े थे और जीते थे. जबकि इस बार उन्हें जंगपुरा सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, हाल ही में 'AAP' में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से टिकट दिया गया है. इनके अलावा नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला और मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक को टिकट मिला है.

Advertisement

इनके अलावा रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिड़ला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी को  टिकट दिया गया है.

Advertisement
AAP LIST
AAP की दूसरी लिस्ट

इस लिस्ट में जितेंद्र सिंह शंटी का नाम भी शामिल है. शंटी ने पिछला चुनाव बीजेपी की टिकट पर शाहदरा से लड़ा था, लेकिन उन्हें AAP के रामनिवास गोयल से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पिछली बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रवेश रतन को पटेल नगर से ही मैदान में उतारा गया है. इस सीट पर प्रवेश रतन को पिछली बार AAP के राजकुमार आनंद से हार मिली थी. अब राजकुमार BJP में शामिल हो चुके हैं.

पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवार

इससे पहले 21 नवंबर  को पार्टी की तरफ से पहली लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट में कुल 11 लोगों को टिकट मिला था. पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों को रिपीट किया था. रोहतास नगर से चुनाव लड़ चुकीं सरिता सिंह को AAP ने फिर से टिकट दिया गया. ऐसे ही बदरपुर से AAP उम्मीदवार रह चुके राम सिंह नेताजी को फिर से टिकट मिला. जबकि विश्वास नगर से दीपक सिंघला को भी रिपीट किया गया. इनके अलावा लक्ष्मी नगर सीट से बीबी त्यागी  और किराड़ी सीट से अनिल झा को टिकट दिया गया था.

वीडियो: लोकसभा चुनाव में इस पार्टी ने टिकट था दिया... बिहार अड्डा में अवध ओझा ने खोले थे ये राज

Advertisement

Advertisement