The Lallantop

चोरों के 'फेवरेट टारगेट' बने कांग्रेस विधायक, ढूंढ-ढूंढ कर तीन बार लूट लिया

11 जून को कांग्रेस विधायक दीन दयाल बैरवा का मोबाइल फोन चोरी हुआ. वो पूर्व केंद्रीय मंत्री और सचिन पायलट के पिता स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दौसा में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए गए थे.

Advertisement
post-main-image
14 जून को विधायक के दौसा स्थित घर से चोरों ने मोटरसाइकिल उड़ाई. (फोटो- X)

राजस्थान के दौसा में कांग्रेस विधायक दीन दयाल बैरवा के साथ चोरों ने ऐसा तांडव मचाया जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है. पिछले 26 दिनों में वो तीन-तीन बार चोरी का सामना कर चुके हैं (Rajasthan Congress MLA targeted by thieves). चोरों का हौसला देखिए, पहले उन्होंने विधायक का फोन चुराया. फिर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर भी पार कर दिया.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले 11 जून को कांग्रेस विधायक दीन दयाल बैरवा का मोबाइल फोन चोरी हुआ. वो पूर्व केंद्रीय मंत्री और सचिन पायलट के पिता स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दौसा में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए गए थे.

14 जून को विधायक के दौसा स्थित घर से चोरों ने मोटरसाइकिल उड़ाई. इसके बाद 5 जुलाई की रात को तो हद ही हो गई. चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली तक ले उड़े! इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बैरवा ने कहा,

Advertisement

"ये बहुत बड़ी बात है कि चोर एक विधायक के घर पर इस तरह से चोरी कर रहे हैं. इससे पुलिस पर सवाल उठते हैं और उन पर भरोसा टूटता है. अगर विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आप आम आदमी की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं?"

कैमरा काम नहीं कर रहा था

उन्होंने बताया कि जब मोटरसाइकिल चोरी हुई, तो उनके घर का फ्रंट कैमरा काम नहीं कर रहा था और दूसरा कैमरा फुटेज कैद नहीं कर पा रहा था. और कल रात, वहां निर्माण कार्य की वजह से कैमरा हटा दिया गया था. उन्होंने कहा,

"कैमरे भी चोरों को नहीं रोक सकते, क्योंकि चोर आसानी से अपना चेहरा छिपा सकते हैं."

Advertisement

बैरवा ने आगे कहा,

"ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. इससे पहले मुझसे एक कील भी नहीं चुराई गई थी. और अब लगातार तीन चोरियां हो गई हैं. पुलिस को इस बात की जांच करनी चाहिए कि इसके पीछे कौन है."

मामला सामने आया तो दौसा के पुलिस अधीक्षक ने कहा,

"अभी तक हमें ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की कोई शिकायत नहीं मिली है. जहां तक ​​मोबाइल फोन की बात है, तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है और बाइक चोरी की एफआईआर भी दर्ज है."

बैरवा ने कहा कि उन्होंने सुबह एसपी से बात की और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. 

उधर मामले सामने आने के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेर लिया. पार्टी ने चोरी की घटनाओं का हवाला देते हुए राजस्थान में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने कहा,

“यहां तक ​​कि विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं... राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो गई है. चोर, डकैत और माफिया बेखौफ हैं और पुलिस प्रशासन चुप है. गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा संभालते हैं.”

बता दें कि पहली बार विधायक बने बैरवा पिछले साल नवंबर में हुए उपचुनाव में दौसा सीट जीते थे. ये सीट पिछले साल कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीना के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी.

वीडियो: राजस्थान: 2 दिन के अंदर 26 सड़क हादसे, नेशनल हाइवे पर इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन?

Advertisement