दिल्ली में दूसरे राज्यों की कैबों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर बुधवार, 8 नवंबर को ये निर्देश दिया. इसमें कहा गया है कि दिल्ली में केवल यहीं की नंबर प्लेट वाली कैब चलेंगी. बाहर के रजिस्ट्रेशन वाली कैबों को एंट्री नहीं मिलेगी. ये निर्देश ऐप के जरिये बुक होने वाली बाहरी कैबों पर लागू होगा (App based cabs ban in Delhi).
प्रदूषण की वजह से दिल्ली में कैबों पर बैन, लेकिन कौन सी वाली?
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मामलों के मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर एप्लिकेशन आधारित कमर्शियल कैबों को शहर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मामलों के मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर एप्लिकेशन आधारित कमर्शियल कैबों को शहर में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इस संबंध में जल्दी ही विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ये प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है.
राजधानी और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार कई कदम उठा रही है. इसी के तहत दिल्ली के स्कूलों में होने वाली शीतकालीन छुट्टियों की तारीखों का एलान जल्दी कर दिया गया है. ये छुट्टियां दिसंबर में मिला करती हैं. लेकिन इस साल ये 9 से 18 नवंबर के बीच होंगी. वायु प्रदूषण के चलते इन छुट्टियों के लिए सभी स्कूलों को औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- फिर से गंभीर कैटेगरी में पहुंची दिल्ली की हवा
प्रदूषण की वजह से पहले से ही सभी बच्चों की क्लासेस ऑनलाइन चल रही हैं. केवल 10वीं और 12वीं के बच्चों की क्लासेस स्कूलों में हो रही हैं. इसके साथ ही दिल्ली में ऑड-ईवन व्यवस्था भी लागू कर दी गई है. इसके तहत, अब एक दिन ऑड और दूसरे दिन ईवन नंबर की गाड़ियां चलाई जाएंगी.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता (Air Quality) 'गंभीर' कैटेगरी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, पूरे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 8 नवंबर की सुबह 6 बजे 421 दर्ज किया गया. लोधी रोड, JLN स्टेडियम, सीरी फोर्ट, अरबिंदो मार्ग और दिलशाद गार्डन जैसे कुछ एयर मॉनिटरिंग स्टेशंस को छोड़ दें तो लगभग सभी स्टेशंस में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' कैटेगरी में रही.
ये भी पढ़ें- 'वायु प्रदूषण से फेफड़े ही नहीं, हार्ट अटैक और स्ट्रोक आने का भी खतरा'
दिल्ली के ज्यादातर एयर मॉनिटरिंग स्टेशंस का AQI 400 से ऊपर रहा. इनमें आनंद विहार, द्वारका, शादीपुर, मंदिर मार्ग, आईटीओ, आर. के. पुरम, पंजाबी बाग, नॉर्थ कैंपस, मथुरा रोड, रोहिणी, पटपड़गंज, ओखला, इंडिया गेट और मुंडका जैसे स्टेशंस शामिल हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, सुप्रीम कोर्ट ने किसे कहा "आओ अदालत में"?