इन्क्रेडिबल इंडिया ब्रांड से अमिताभ का नाम गायब!
इसकी वजह बताई जा रही है पनामा पेपर्स की वो पहली लिस्ट, जिसमें अमिताभ का नाम आया था.
Advertisement

फोटो - thelallantop
इन्क्रेडिबल इंडिया का ब्रांड एंबेसडर चुनना बीरबल की खिचड़ी हो गया है. पूरा मसाला तैयार होने से पहले ही स्वाद बिगड़ जाता है. अब देखो फुल फाइनल तैयारी हो गई थी. बच्चन अमिताभ को अतुल्य भारत का ब्रांड एंबेसडर बनाने की. लेकिन सब लिखा पढ़ी और खतो किताबत कंप्लीट हो पाती, उसके पहले कांड हो गया. पनामा पेपर्स लीक में सबसे पहली लिस्ट आई. उसमें अमिताभ के साथ फैमिली का नाम भी था. सुगबुगाहट ये है कि इसी की वजह से उनके नाम पर फैसला रोक दिया गया है. https://twitter.com/ANI_news/status/722063400382107649 पनामा की फर्म में फर्जी कंपनियां बनाने वालों और उनमें अपनी संपत्ति छिपाने वालों में कई हिंदुस्तानियों का नाम है. अमिताभ ने इस पर सफाई भी दे दी. कि उनके नाम का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है. सरकार ये मामला तसल्ली से निपटाएगी. हड़बड़ी में नहीं. एक डेढ़ महीना इंतजार करेगी कि बच्चन फंसते हैं कि नहीं. सीक्रेट सोर्सेज से खबर आ रही है कि हो सकता है सरकार किसी महिला को ब्रांड एंबेसडर बनाए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement