The Lallantop

सीनियर IAS दंपती की बेटी ने अपनी जान ले ली, सुसाइड नोट में क्या लिखा?

पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान लिपि रस्तोगी के रूप में की गई है. वो महाराष्ट्र में हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी विकास रस्तोगी और सीनियर IAS अधिकारी राधिका रस्तोगी की बेटी थीं.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने मृतका के कमरे से सात पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. (सांकेतिक तस्वीर- इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र में एक IAS कपल की 27 साल की बेटी ने 3 जून को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. घटना मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित एक इमारत के पास हुई. पुलिस ने लड़की के कमरे से सात पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. इसमें लिखा है कि उसकी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान लिपि रस्तोगी के रूप में की गई है. वो राज्य में हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी विकास रस्तोगी और सीनियर IAS अधिकारी राधिका रस्तोगी की बेटी थीं. पुलिस के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर सुबह करीब 4 बजे खुदकुशी की.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ लिपि ने जब सुसाइड किया, उस वक्त उनके माता-पिता और 19 साल की बहन सुनीति सरकारी आवास में सो रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा,

Advertisement

"चौकीदार ने शोर सुना और उसे (लिपि) घायल अवस्था में देखा. जिसके बाद उसने परिवार को इसकी सूचना दी. बाद उसे जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया."

पुलिस ने बताया कि लिपि पहले कंटेंट राइटर और ब्यूटी कंसल्टेंट के तौर पर काम करती थीं और वह हरियाणा के सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई कर रही थीं. जांच में पता चला है कि परीक्षा में लिपि के अच्छे अंक नहीं आए थे, जिसके कारण वह परेशान थीं.

लिपि ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से BA किया था. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने एक मार्केटिंग प्रोफेशनल के तौर पर भी काम किया है. वह यूनिलीवर और नाइका में भी काम कर चुकी थीं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल में लिखा है, "मैंने सोच-समझकर अपने करियर को लॉ स्ट्रीम में बदलने का फैसला किया है."

Advertisement
डिप्रेशन में थीं लिपि

पुलिस का कहना है कि लिपी को डिप्रेशन था जिसका इलाज चल रहा था. एक अधिकारी ने बताया,

"हरियाणा में उसके लिए एक काउंसलर रखा गया था, जिसने हाल ही में उसके माता-पिता को एक ईमेल लिखकर सूचित किया था कि उसे गंभीर डिप्रेशन है और इस कंडीशन में उसे खुदखुशी के ख्याल आते हैं."

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद पिता विकास रस्तोगी बेटी से मिलने हरियाणा गए और वहां काउंसलर से भी मिले.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में रिटायर्ड IAS के घर में लूटपाट, पत्नी ने विरोध किया तो हत्या कर दी

पुलिस ने बताया कि लिपि ने जो नोट छोड़ा है, उसमें उसने अपने पिता से आखिरी बार गले मिलने और डांस क्लास में एडमिशन दिलाने में अपनी मां की मदद का जिक्र किया है. उसने जांच अधिकारियों से यह भी अनुरोध किया है कि उसके माता-पिता को परेशान न किया जाए और उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए. एक अधिकारी ने बताया, "सुसाइड नोट पुलिस के पास है. ऐसा लगता है कि उसने यह नोट काफी समय में लिखा है."

पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

वीडियो: IAS नवीन तंवर ने कौनसा एग्जाम दिया जो सस्पेंड हो गए?

Advertisement