The Lallantop

कौन है ये लड़की जिसे सलमान खान ने 'दबंग 3' के लिए खुद इंट्रोड्यूस किया?

सलमान ने अपनी हिरोइन का फर्स्ट लुक रिलीज किया.

Advertisement
post-main-image
रिपोर्ट्स में गया कि साई की बड़ी बहन अश्विनी को इस रोल के लिए सिलेक्ट किया गया था. लेकिन वह एक्टिंग में करियर बनाने में इंटरेस्टेड नहीं थी.

सलमान खान की 'दबंग 3' क्रिसमस पर आ रही है. फिल्म का ट्रेलर भी आ चुका है. और काफी देखा जा रहा है. ट्रेलर से पहले सलमान इस फिल्म में अपनी हिरोइन का फर्स्ट लुक रिलीज कर चुके हैं. इसका वीडियो यूट्यूब पर झमाझम ट्रेंड होने लगा था. 22 अक्टूबर से अभी तक इसे 29 लाख से भी ज्यादा बार  इसे रिलीज के 24 घंटों के अंदर ही 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

बाकी बातें बाद में पहले वो वीडियो देख लीजिए:

वीडियो वही 'हुड़-हुड़, दबंग-दबंग-दबंग' वाले बैकग्राउंट म्यूजिक से शुरू होता है. फिर रिलीज डेट आती है. यानी कन्फर्म है कि फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है. सलमान कहते हैं,

Advertisement

'ई है हमरी बेबी खुशी, सीधी-सादी, मासूम, अतिसुंदर...अब इनकी खुशी के लिए हम किसी को भी दुखी कर सकते हैं.'

फिर से 'हुड़-हुड़, दबंग-दबंग-दबंग' गाने का चंक आता है और वीडियो खत्म हो जाता है.

अब सवाल ये आता है कि साई मांजरेकर कौन हैं? क्या फिल्मी बैकग्राउंड से हैं? या फिर सलमान ने उनको रेंडम ब्रेक दिया है? साई मांजरेकर  डायरेक्टर-एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी है. और 'दबंग 3' से फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. महेश मांजरेकर दबंग में कैमियो रोल में नजर आ चुके हैं. फिल्म में उन्होंने सोनाक्षी के पिता का किरदार निभाया था. सलमान और महेश वॉन्टेड में भी साथ काम कर चुके हैं और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.

Advertisement

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड यानी आईफा अवॉर्ड्स अटेंड करने सलमान खान साई के साथ ही पहुंचे थे.
आईफा अवॉर्ड्स अटेंड करने सलमान खान साई के साथ ही पहुंचे थे.

फिल्म में उनका नाम 'खुशी' होगा. जो चुलबुल पांडे की जवानी के दिनों की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएंगी. सोनू सूद और प्रकाश राज के बाद इस फिल्म में विलेन का रोल कर रहे हैं कन्नड़ा फिल्मों के सुपरस्टार सुदीप.

मक्खनचंद पांडे के रोल में अरबाज़ खान और रज्जो पांडे के रोल में सोनाक्षी सिन्हा ही होंगी. विनोद खन्ना की डेथ के बाद अब चुलबुल के पिता प्रजापति पांडे का रोल प्रमोद खन्ना करेंगे. दबंग सीरीज की पिछली दो फिल्में हिट रही हैं. सोनाक्षी ने 2010 में दबंग से डेब्यू किया था. और वो  सीरीज की तीसरी फिल्म का भी हिस्सा हैं. अब साई इस फिल्म से जुड़ रही हैं. उन्हें उम्मीद होगी कि वो भी इस फिल्म के साथ हिट हो जाएं. खैर, ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि होता क्या है. क्योंकि ऑडियंस ही तय करने वाली होती है.



Video : घटिया बात में अक्षय कुमार को सपोर्ट करके सोनाक्षी सिन्हा खुद ही घिर गईं

Advertisement