“सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से एक परोपकारी काम करते हुए मैं राज्यों के लिए (कोविड वैक्सीन के) दाम 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज़ कर रहा हूं. इससे राज्यों के हज़ारों करोड़ रुपये बचेंगे. ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक वैक्सीन पहुंच सकेगी और तमाम ज़िंदगियां बचेंगी.”
सीरम इंस्टीट्यूट ने कम किए वैक्सीन के दाम, जानिए अब कितने की हुई
केंद्र और राज्य के बीच दामों को लेकर टकराव था.
Advertisement

अदार पूनावाला ने ट्वीट करके बताया है कि राज्यों के लिए वैक्सीन के दाम 100 रुपये कम किए जा रहे हैं. (फाइल फोटो- PTI)
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने 28 अप्रैल को एक ट्वीट किया. पहले ट्वीट पढ़िए, फिर आगे की बात करेंगे.
ट्वीट से एक बात तो मोटा-मोटी समझ आ रही है कि राज्य सरकारों को कोविड वैक्सीन अब 400 नहीं, बल्कि 300 रुपये प्रति डोज़ मिलेगी. अब अगर आपको इसके पीछे की कहानी नहीं पता है तो रिमाइंड करा देते हैं.
क्या था पूरा विवाद
भारत में इस वक्त कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जो 2 वैक्सीन लग रही हैं- कोविशील्ड और कोवैक्सीन – इनमें से कोविशील्ड का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कर रहा है. वैक्सीनेशन के पहले फ़ेज़ में कोविशील्ड 210 रुपये की थी. दूसरे फ़ेज़ में 160 रुपये की. एक दाम थे. लेकिन 21 अप्रैल को SII ने केंद्र, राज्यों और निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड के दाम नए सिरे से तय किए. कहा कि 1 मई से वैक्सीनेशन के फ़ेज़-3 में राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति डोज़, प्राइवेट अस्पताल को 600 रुपये प्रति डोज़ में वैक्सीन मिलेगी. लेकिन इस रेट लिस्ट में केंद्र सरकार के लिए प्रति डोज़ का दाम नहीं बताया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐलान किया कि उन्हें कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही 150 रुपये प्रति डोज़ के दाम पर मिल रही हैं. यहीं से विवाद शुरू हुआ कि एक ही देश में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन के दाम अलग-अलग कैसे हो सकते हैं? वो भी महामारी के वक्त में. इसी विवाद के बाद अब अदार पूनावाला ने ट्वीट करके बताया है कि राज्यों के लिए वैक्सीन के दाम 100 रुपये कम कर दिए गए हैं. हालांकि अभी भी ये दाम केंद्र के मुकाबले दोगुने हैं. साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वो 600 रुपये प्रति डोज़ ही रहेगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement