The Lallantop

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की हार्ट अटैक से मौत

राजीव त्यागी टीवी का जाना माना चेहरा बन चुके थे.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. 12 अगस्त को अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी. बताया जा रहा है कि वो अपने घर में बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वो गाजियाबाद में रहते थे. यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

Advertisement
विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री राजीव त्यागी हमारे साथ नहीं है. आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में आज तक पर पर डिबेट भी किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है. अभी भी शब्द नहीं मिल रहें. हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना.
बहुत ही दुखद खबर. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी जी हमारे बीच नहीं रहे. राजीव जी कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही थे.अश्रुपूरित श्रद्धांजलि. ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को कष्ट सहने का साहस दे.

राजीव त्यागी टीवी का जाना माना चेहरा बन चुके थे. सोशल मीडिया पर भी उन्होंने एक अलग पहचान बनाई थी.   उन्होंने अंतिम ट्वीट किया था कि वे आज शाम 5:00 बजे आज तक पर रहेंगे. उन्होंने टीवी डिबेट में हिस्सा भी लिया. राजीव त्यागी के अचानक चले जाने की खबर सुनकर टीवी डिबेट्स में उनके साथ नजर आने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वटिर पर लिखा, उनके निधन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, कांग्रेस में राजीव त्यागी की गिनती तेज तर्रार प्रवक्ताओं में होती थी. पिछले साल अक्टूबर में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें उत्तर प्रदेश में अपना मीडिया प्रभारी नियुक्त किया था. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुंबई में मीडिया को संभालने का जिम्मा सौंपा गया था. बताया जाता है कि वे प्रियंका गांधी के करीबी थे.
वीडियो देखें : मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना पॉज़िटिव थे

Advertisement
Advertisement
Advertisement