कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल, जिन्होंने बीच रिकॉर्डिंग रिपोर्टर पर हमला कर दिया.
दिल्ली के जंतर मंतर का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है. यहां पर पंजाब कांग्रेस धरने पर बैठी हुई है. किसानों वाला मुद्दा. वीडियो में दिख रहे हैं कांग्रेस के सांसद जसबीर सिंह गिल और एक स्थानीय टीवी चैनल की रिपोर्टर. और वीडियो में जसबीर सिंह गिल रिपोर्टर का माइक उमेठकर छीन लेते हैं. और कैमरे पर ज़ोर से हाथ मार देते हैं. पीछे रिपोर्टर चिल्लाती रह जाती है कि सर ये क्या बात हुई? आप वीडियो क्यों डिलीट कर रहे हैं? तो पूरा मामला जानने के पहले नीचे वीडियो देखिए
अब जानिए वीडियो में बात क्या हो रही है? जसबीर सिंह मीडिया पर आरोप लगाते हैं कि आप लोग किसान की आवाज़ कमज़ोर कर रहे हैं. रिपोर्टर कहती है कि हम किसान की आवाज़ कमज़ोर नहीं कर रहे हैं. जसबीर सिंह गिल कहते हैं,
“पहले तो तू अपनी आवाज़ धीमी रख”
रिपोर्टर आपत्ति जताती है. कहती है कि आप पहले तो मुझसे तू कहकर बात मत करिए. फिर जसबीर सिंह माइक छीन लेते हैं. बहस शुरू होती है. रिपोर्टर कहती है,
“सर ये क्या बात हुई?”
जसबीर सिंह के साथ मौजूद उनकी सहयोगी महिला रिपोर्टर को कहने लगती हैं कि ऐसे नहीं होता है मैम. फिर साथ मौजूद महिला पुलिस को बुलाने की धमकी देने लगती है. रिपोर्टर कहती हैं,
“आप कैमरा क्यों ऑफ़ कर रहे हैं? और आप तू कहकर कैसे बात कर रहे हैं? आपने मुझपर हाथ क्यों उठाया? आप ये सब डिलीट क्यों कर रहे हैं?”
इस मामले पर अभी जसबीर सिंह गिल या कांग्रेस की ओर से कोई सफ़ाई नहीं आयी है. आती है तो वो भी बतायेंगे.