The Lallantop

नीतीश कुमार ने माफी तो मांगी, लेकिन बात अदालत तक चली गई है

सुनवाई की तारीख है 25 नवंबर.

Advertisement
post-main-image
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है.(फोटो- इंडिया टुडे)

‘Nitish Kumar controversial statement’ - ये चार शब्द 8 नवंबर के रोज़ कीवर्ड बने हुए थे. क्योंकि 7 नवंबर को बिहार विधान सभा और विधान परिषद में नीतीश कुमार ने जो कहा, उसपर बवाल हो रहा है. विपक्षी पार्टियां नीतीश की आलोचना कर रही हैं. और बात आलोचना से बढ़कर अदालत में याचिका तक पहुंच गई है.

Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर की अदालत में वकील अनिल कुमार सिंह ने नीतीश के खिलाफ विधानसभा में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है. अनिल कुमार सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि वो अपने चैंबर में बैठे थे, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार का बयान देखा. सिंह ने आगे कहा, 

"परिणामस्वरूप, सीएम नीतीश कुमार के बयान पर मुजफ्फरपुर जिला न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई गई है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तारीख निश्चित की है."

Advertisement

नीतीश ने माफी मांगी

अपने बयान पर बवाल बढ़ता हुआ देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सदन के अंदर और बाहर माफी मांगी. और एक स्टेटमेंट जारी किया. नीतीश कुमार ने कहा, 

"मैं अपने शब्द वापस लेता हूं, हमने यूं ही ये बातें कह दी थीं, मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. मैंने तो महिलाओं की शिक्षा की बात की थी. अगर मेरे बयान से कोई आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं."

पूरे हंगामे के बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार का समर्थन किया है. राबड़ी ने कहा कि उनकी जुबान से निकल गया और उसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली है. लोगों को सदन चलने देला चाहिए.

Advertisement

(यह भी पढ़ें: नीतीश के विवादित बयान पर BJP की महिला विधायकों ने क्या कहा?)

Advertisement