The Lallantop

कंपनी ने कर्मचारी के खाते में डाल दी 286 गुना ज्यादा सैलरी, वो ले उड़ा!

देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के! लेकिन बेईमानी नहीं करनी चाहिए.

Advertisement
post-main-image
कंपनी ने कर्मचारी के खाते में डाल दी 286 गुना ज्यादा सैलरी.

देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के! चिली के एक बंदे पर ये गाना बिल्कुल फिट बैठता है. उसकी कंपनी एक महीने की सैलेरी की बजाय उसके खाते में 286 गुना ज्यादा पैसे भेज दिए. एक साथ इतने सारे पैसे अकाउंट में देखकर किसी का भी सिर चकरा जाए. अब आप सोच रहे होंगे कि कौन सी कंपनी अपने एंप्लॉय को इतना अच्छा इंक्रिमेंट देती है. ऐसा क्या कमाल किया होगा उस शख्स ने? वो भी बता देते हैं.

Advertisement

दरअसल चिली (Chile) की इस कंपनी ने अपने एक कर्मचारी के खाते में गलती से 286 गुना ज्यादा सैलरी एक बार में भेज दी. उस व्यक्ति को 165,398,851 चिली पेसो मिले. भारत की करंसी के हिसाब से ये रकम लगभग 1.42 करोड़ रुपये है. जब कंपनी के मैनेजमेंट ने रिकॉर्ड चेक किया, तब इस गलती का पता चला.

कंपनी ने पैसे मांगे वापस  

सैलरी ट्रांजैक्शन में हुई इस गड़बड़ी का पता चलने पर कंपनी ने अपनी गलती मानी और कर्मचारी को पैसे लौटाने को कहा. यहां ‘हाथ को आया पर मुंह ना लगा’ वाली बात फिट बैठती है. खैर, कर्मचारी करता भी क्या. वो पैसे वापस करने के लिए सहमत हो गया. लेकिन ये सहमति एक नाटक था. कुछ समय बाद वो गायब हो गया. उसने कंपनी को इस्तीफा दिया और पैसे लेकर चंपत हो गया. 

Advertisement

कंपनी वालों ने अपडेट के लिए उस व्यक्ति से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं हो पाई. कंपनी मैनेजमेंट के कुछ लोग खुद कर्मचारी के पास पहुंचे. लेकिन वो तो नौ दो ग्यारह हो चुका था. जबकि कंपनी से उसने कहा था कि वो पैसे वापस करने के लिए जल्द ही बैंक जाएगा. लेकिन ये करने के बजाय वो रफू चक्कर हो गया. 

अब खबर है कि कंपनी ने पैसे की वसूली के लिए अलग-अलग एजेंसियों से संपर्क किया है और कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

Advertisement
Advertisement