The Lallantop

गोवा में आसमां से गिरता है नारियल? स्टेट गवर्मेंट ने नारियल को पेड़ मानने से किया इंकार

विपक्ष का कहना है कि गोवा सरकार बावली हो गई है.

Advertisement
post-main-image
img - thelallantop
गोवा सरकार ने कहा दिया है. नारियल पेड़ नहीं है. कुछ और है. इससे होगा ये कि अब धड़ल्ले से नारियल के पेड़ काटे जाएंगे. जंगल का जंगल साफ हो जाएगा. लोग विरोध कर रहे हैं. पर स्टेट की बीजेपी वाली गठबंधन सरकार शायद ही इससे लोड ले. पर्यावरण वाले भी आगे आ गए हैं. कह रहे हैं स्टेट में रियल स्टेट के लिए नारियल के जंगल साफ कर दिए जाएंगे. स्टेट गवर्मेंट का ये फैसला गलत है. विपक्ष का कहना है कि गोवा सरकार बावली हो गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement