The Lallantop

सीएम योगी मुस्तफाबाद गए, बोले- 'यहां मुसलमान नहीं हैं', नाम बदल दिया

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे इलाहाबाद, फैज़ाबाद का नाम बदला गया वैसे ही मुस्तफाबाद का नाम बदला जाएगा.

Advertisement
post-main-image
मुस्तफाबाद गांव लखीमपुर में है. (India Today)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव दे दिया. फिलहाल तो गांव का नाम है मुस्तफाबाद, जिसे जल्दी ही ‘कबीरधाम’ के नाम से जाना जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ का तर्क है कि जब गांव में कोई मुस्लिम नहीं रहता तो इसका नाम मुस्तफाबाद क्यों है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

27 अक्टूबर को ‘स्मृति महोत्सव मेला 2025’ में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी लखीमपुर गए थे. भाषण के दौरान उन्होंने कहा,

“मैंने पूछा, यहां कितने मुस्लिम रहते हैं, तो बताया गया- कोई नहीं. तब मैंने कहा, इसका नाम कबीरधाम रखो."

Advertisement

CM योगी ने कहा कि उनकी सरकार ऐसा प्रस्ताव लाएगी और संत कबीर की परंपरा से जुड़े स्थान के सम्मान को वापस लाने का प्रयास करेगी. योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव की तुलना अपनी सरकार के पिछले नाम बदलने के अभियान से की. उन्होंने कहा,

“पहले की सरकारों ने अयोध्या का नाम फैजाबाद, प्रयागराज का नाम इलाहाबाद और कबीरधाम का नाम मुस्तफाबाद रखा था. हमारी सरकार इन्हें उनके असली नामों में लौटा रही है. अयोध्या को वापस अयोध्या, प्रयागराज को वापस प्रयागराज, और अब मुस्तफाबाद को फिर कबीरधाम बना रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि सरकार इस नाम परिवर्तन के लिए सभी जरूरी प्रशासनिक कदम उठाएगी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें कब्रिस्तानों की दीवारें बनाने में पैसा खर्च करती थीं, जबकि अब की सरकार वह पैसा धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास पर लगा रही है.

Advertisement

सीएम योगी ने यह भी कहा कि प्रदेश में तीर्थ स्थलों के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए सरकार काम कर रही है. श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला, विश्राम स्थल और अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. पर्यटन और संस्कृति विभाग के माध्यम से काशी, अयोध्या, कुशीनगर, नैमिषारण्य, मथुरा-वृंदावन, बरसाना, गोकुल और गोवर्धन जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल को नया जीवन दिया जा रहा है.

वीडियो: योगी आदित्यनाथ के साथ मीटिंग चल रही थी, स्टेज पर ही भाजपा के दो नेता आपस में भिड़ गए

Advertisement