मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनने के बाद, बांग्लादेश (Bangladesh) के रुख में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. मोहम्मद यूनुस की सरकार विवादित इस्लामिक धर्म प्रचारक, और भारत के भगोड़े जाकिर नाइक (Zakir Naik in Bangladesh) के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाने जा रही है. बांग्लादेश सरकार ने जाकिर नाइक की बांग्लादेश यात्रा को मंजूरी दे दी है. जाकिर नाइक पहली बार बांग्लादेश आएगा, जहां लगभग एक महीने तक वो पूरे देश में घूमेगा.
जाकिर नाइक का बांग्लादेश करेगा भव्य स्वागत, 9 साल पहले ढाका आतंकी हमले में आया था नाम
Zakir Naik 28 नवंबर से 20 दिसंबर, 2025 तक Bangladesh में होगा. इस दौरान वो जगह-जगह उपदेश और भाषण देगा. Mohammad Yunus सरकार का यह कदम पिछली Sheikh Hasina सरकार की नीतियों से बिल्कुल उलट है.


नाइक के कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज करवाने वाले लोगों के मुताबिक 28 नवंबर से 20 दिसंबर, 2025 तक जाकिर नाइक बांग्लादेश में होगा. इस दौरान वो जगह-जगह उपदेश और भाषण देगा. युनूस सरकार का यह कदम पिछली शेख हसीना सरकार की नीतियों से बिल्कुल उलट है.
शेख हसीना की सरकार ने जुलाई 2016 में ढाका के होली आर्टिसन बेकरी में हुए आतंकी हमले के बाद जाकिर नाइक के चैनल 'पीस टीवी' पर बैन लगा दिया था. जाकिर पर आरोप लगा था कि ढाका के हमलावर उसी का यूट्यूब वीडियो देखकर आतंकवाद के रास्ते पर चल पड़े. जब ये हमला हुआ, तब जाकिर भारत में था. हमले के बाद जब टीवी-मीडिया आदि में उसका नाम आया तो वो देश छोड़कर भाग निकला. तब से जाकिर फरार है और भारत में उस पर हेट स्पीच और सांप्रदायिक अशांति फैलाने के आरोप हैं. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) यानी UAPA अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (अब भारतीय न्याय संहिता) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हुआ है.
जाकिर नाइक फिलहाल मलेशिया में रह रहा है. यहीं से वो पूरी दुनिया में घूमता रहता है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने मलेशिया से बार-बार उसके प्रत्यर्पण की मांग की है, लेकिन अब तक मलेशिया ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे पहले 2024 में पाकिस्तान में भी नाइक के दौरे को मंजूरी मिली थी. पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद पहुंचने पर नाइक का रेड कार्पेट स्वागत किया था.
2016 में क्या हुआ था ढाका में?ये घटना है 1 जुलाई 2016 की. बांग्लादेश की राजधानी ढाका की मशहूर होली आर्टिसन बेकरी में 5 आतंकियों ने हमला किया. असॉल्ट राइफल और चाकुओं से लैस होकर, इन युवा हमलावरों ने गोलियां चलाईं और रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोगों को बंधक बना लिया. करीब 12 घंटों तक उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाकर रखा जिसमें अधिकतर इटली और जापान के नागरिक थे. इस हमले में 23 लोग मारे गए थे.
इस हमले के दौरान पांचों हमलावर पुलिस के हाथों मारे गए. बाद में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. आगे कहा गया कि ये पांचों लड़के धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के 'फैन' थे. उसी का वीडियो देखकर इन्होंने आतंकवाद का रास्ता चुन लिया. हालांकि जाकिर ने हमेशा इन आरोपों से इंकार किया. इस मामले में नाम सामने आने के कुछ ही देर बाद नाइक भारत से निकल गया और फरार घोषित है. लेकिन अब उसी नाइक का पहले पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश में रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया जा रहा है.
वीडियो: जाकिर नाइक को सुनकर 'कट्टरपंथी' बना ट्रेन में यात्रियों को जलाने का आरोपी शाहरुख?












.webp)






