The Lallantop

एमपी में चर्च में आग लगा दी, दीवार पर लिखा- 'राम'

धार्मिक पुस्तकों को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप.

post-main-image
चर्च की तस्वीर. (इंडिया टुडे)

एमपी के नर्मदापुरम में कुछ शरारती तत्वों ने एक चर्च में आग लगा दी. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक स्थानीय लोगों को चर्च के अंदर जला हुआ लकड़ी का सामान मिला. धुएं की वजह से चर्च की दीवारें काली हो गई थीं. खबर के मुताबिक चर्च के अंदर दीवार पर 'राम' लिखा पाया गया. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मामले में दर्ज FIR में कहा गया है कि फर्नीचर के साथ धार्मिक पुस्तकें और कुछ अन्य सामान को भी जलाया गया है. बताया जा रहा है चर्च जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित है. जहां चर्च है उस गांव का नाम सुखतवा है. जिले के केसला ब्लॉक में ये गांव पड़ता है. बताया जा रहा है कि ये चर्च करीब 5 साल पहले बनी थी.

नर्मदापुरम के पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने बताया है कि शरारती तत्व चर्च की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे. उसके बाद वहां आग लगाई गई. इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 लगाई गई है. धारा 295- किसी धर्म का अपमान करने के आशय से प्रार्थना के स्थान को क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं.

चर्च में पहले हुईं घटनाएं

चर्च में तोड़फोड़ की घटना इससे छत्तीसगढ़ में सामने आई थी. बवाल में SP पर भी हमला हुआ था. बस्तर में धर्मांतरण को लेकर चर्च में तोड़फोड़ हुई. उसके बाद जमकर बवाल हुआ. दिसंबर में कर्नाटक स्थित चर्च में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था. बदमाशों ने स्टेज पर रखी ईसा मसीह की एक मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाया. मामला मैसूर जिले का था. बदमाशों ने वहां रखे डोनेशन बॉक्स में रखे पैसे लूट लिए थे.

अगस्त 2022 को पंजाब के तरन तारन में चर्च में तोड़फोड़ का मामला सामने आया. वहां भी उपद्रवियों ने चर्च में लगी मूर्ति को तोड़ दिया था. तरनतारन पुलिस ने बताया था कि वहां की चर्च में पहले भी तोड़फोड़ हुई थी और खड़ी एक कार को भी आग के हवाले किया गया था. 

वीडियो: उत्तराखंड चुनाव: अंग्रेज़ों को हिंदी सिखाने वाले चर्च की पूरी कहानी!