3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड में सिल्वर जीकर हे जी पोडियम पर खड़ी ही थीं कि किन काई उनके पास आए और घुटनों पर बैठकर मेडल सेरेमनी के दौरान ही उन्हें प्रपोज कर दिया. किन काई इंगेजमेंट रिंग भी साथ लिए हुए थे. हे जी ने भी खुशी खुशी रिंग स्वीकार कर ली. किन काई ने उनकी उंगली में अंगूठी पहनाई. दोनों की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले.
डाइवर हे जी ने कहा 'हम पिछले छह साल से रिलेशनशिप में हैं. मुझे नहीं पता था आज वह मुझे प्रपोज कर देगा और ना ही मैं अभी शादी के बारे में सोच रही थी. उसने पोडियम पर काफी सारी बाते कहीं, कई सारे वादे किए. वह एक ऐसा शख्स है जिस पर मैं जिंदगी भर भरोसा कर सकती हूं.'

ब्राजील की रग्बी खिलाड़ी इसाडोरा सेरूलो और उनकी गर्लफ्रेंड
रियो ओलिंपिक में ये ऐसा दूसरा मामला है. इससे पहले ब्राजील की महिला रग्बी खिलाड़ी इसाडोरा सेरूलो को उनकी गर्लफ्रेंड ने मेडल सेरेमनी के दौरान प्रपोज किया था, जिसे इसाडोरा ने स्वीकार कर लिया था. ये हुआ था लास्ट मंडे को.