The Lallantop

ओलंपिक सिल्वर विनर को बॉयफ्रेंड ने पोडियम पर ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया

ओलंपिक में चट मेडल, पट शादी. लड़की का नाम है हे जी. लड़के का नाम है किन काई.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
हे जी के लिए ओलंपिक में चट मेडल पट ब्याह वाली बात हो गई. उनके मेडल जीतने के तुरंत बाद उनके बॉयफ्रेंड ने शादी का प्रपोजल रख दिया. ऑन द स्पाट हां हो गई. हे जी हैं चीन की एथलीट और पार्टिसिपेट करती हैं 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड इवेंट में. सिल्वर मेडल जीता इन्होंने. पास में ही उनके साथी एथलीट थे. नाम है उनका किन काई. उम्र है 25 साल.
3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड में सिल्वर जीकर हे जी पोडियम पर खड़ी ही थीं कि किन काई उनके पास आए और घुटनों पर बैठकर मेडल सेरेमनी के दौरान ही उन्हें प्रपोज कर दिया. किन काई इंगेजमेंट रिंग भी साथ लिए हुए थे. हे जी ने भी खुशी खुशी रिंग स्वीकार कर ली. किन काई ने उनकी उंगली में अंगूठी पहनाई. दोनों की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले.
डाइवर हे जी ने कहा 'हम पिछले छह साल से रिलेशनशिप में हैं. मुझे नहीं पता था आज वह मुझे प्रपोज कर देगा और ना ही मैं अभी शादी के बारे में सोच रही थी. उसने पोडियम पर काफी सारी बाते कहीं, कई सारे वादे किए. वह एक ऐसा शख्स है जिस पर मैं जिंदगी भर भरोसा कर सकती हूं.'
मपगलाेा
ब्राजील की रग्बी खिलाड़ी इसाडोरा सेरूलो और उनकी गर्लफ्रेंड


रियो ओलिंपिक में ये ऐसा दूसरा मामला है. इससे पहले ब्राजील की महिला रग्बी खिलाड़ी इसाडोरा सेरूलो को उनकी गर्लफ्रेंड ने मेडल सेरेमनी के दौरान प्रपोज किया था, जिसे इसाडोरा ने स्वीकार कर लिया था. ये हुआ था लास्ट मंडे को.


 

ये भी पढ़ें-

ओलंपिक का मैदान, दो लड़कियों ने चुम्मे से किया प्यार का इजहार

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement