सुपरमैन कौन है? वो जो मुश्किल परिस्थिति में फंसे व्यक्ति की जान बचा ले. तब जब कोई कुछ न कर पा रहा हो. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बुजुर्ग ने ऐसा ही किया. चार साल का एक बच्चा सड़क पर करंट उतरे पानी में गिर गया. एक मिनट से ज्यादा समय तक वो तड़पता रहा. कुछ लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी करंट के झटके लगे. फिर डर के मारे कोई पानी में जाकर बच्चे को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. लेकिन, तभी एक बुजुर्ग फरिश्ता बनकर कहीं से आए. और अपनी सूझबूझ से बच्चे की जान बचा ली. कैसे? आगे खबर में बताते हैं.
करंट से तड़प रहा था बच्चा, तमाशा देख रहे थे लोग, सुपरमैन सी फुर्ती में आया बुजुर्ग और जान बचा ली
वाराणसी की इस घटना का वीडियो वायरल है, बुजुर्ग की सूझबूझ की हर कोई तारीफ कर रहा है

आजतक से जुड़े रोशन जायसवाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला वाराणसी के चेतगंज थाने के हबीबपुरा इलाके का है. इस घटना से जुड़े वीडियो में दिख रहा है कि बारिश की वजह से सड़क पर पानी भर गया था. उसी जगह पर सड़क के किनारे एक बिजली का खंभा भी था, जिससे करंट पानी में उतर आया. जब एक चार साल का बच्चा वहां से गुजरा तो उसे करंट के झटके लगे और वो पानी में गिर गया. इस दौरान काफी लोग वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने भी बच्चे को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई.
फिर कैसे बची बच्चे की जान?जब ये सब चल रहा था तो करंट से बच्चे को तड़पता देख एक बुजुर्ग ने उसे बचाने की कोशिश की, वो उसके पास गए, लेकिन जब उन्हें भी करंट के झटके लगे, तो वो हिम्मत हारकर पीछे हट गए. फिर मौके पर कहीं से एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति आ गए. उन्होंने हिम्मत जुटाई और सड़क पर दोनों ओर से आ रहे ट्रैफिक को इशारा कर रुकवाया. तुरंत ही इस बुजुर्ग ने एक व्यक्ति से डंडा मांगा और फिर डंडे के सहारे बच्चे को बचाने की कोशिश की.
वायरल वीडियो में आगे दिख रहा है कि एक बार बुजुर्ग ने डंडा बच्चे की ओर बढ़ाया तो बच्चा उसे मजबूती से पकड़ नहीं पाया. लेकिन, जब बुजुर्ग ने दोबारा डंडा बच्चे की ओर बढ़ाया तो बच्चे ने डंडा हाथ से पकड़ लिया और फिर बुजुर्ग ने बच्चे को तेजी से अपनी ओर खींच लिया, तब कहीं जाकर मासूम की जिंदगी बच पाई.
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो देख इस बुजुर्ग की सूझबूझ और हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है. आप का क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
ये भी पढ़ें:- DSP जिया-उल हक की हत्या की कहानी, राजा भैया फंसे फिर कैसे बच निकले थे?
वीडियो: वाराणसी में 'बाउंसर लगाकर टमाटर बेचे थे',UP पुलिस के इस एक्शन के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा!