The Lallantop

चेतन भगत के नए नॉवेल 'द गर्ल इन रूम 105' से RSS का क्या कनेक्शन है?

देखने वाली चीज तो इसका ट्रेलर है जो एकदम मूवी स्टाइल में आया है.

Advertisement
post-main-image
चेतन भगत ने अपनी नई बुक के लिए एकदम फिल्मों वाला ट्रेलर लॉन्च किया है.
केशव राजपुरोहित. एक छोटी-मोटी कोचिंग में मास्टर. इनके बेस्ट फ्रेंड का नाम है सौरभ. दोनों के दिन-रात साथ गुजरते हैं. अरे दोनों रूम पार्टनर भी हैं न. दोनों रोज प्लान बनाते हैं कि ये तीर मारेंगे और अपना करियर ट्रैक पर आ जाएगा पर सारी प्लानिंग दारू पीकर खत्म हो जाती है. अब आदमी के जीवन में शराब हो तो ठीक है मगर किसी का जीवन ही शराब हो जाए तो समझो लड़के का दिल टूटा है. केशव की यही कहानी है. वो पी-पीकर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को भुलाने की कोशिश में जुटे हैं. बोतल पर बोतल गिराकर. और इस एक्स का नाम है जारा लोन. बहुतै सुंदर. कश्मीर की कली. जी हां, सच्ची वाली. कश्मीर की ही हैं जारा. और नाम से समझ ही गए होंगे. मुस्लिम भी हैं. और एक बात तो बताना भूल ही गए. सबसे मेन बात. केशव जी के पिता आरएसएस के सीनियर मेंबर हैं. आगे की कहानी का तो अंदाजा आपको लग ही गया होगा. जी नहीं, कोई घर वापसी नहीं होने जा रही है. घर टूटने जा रहा है. केशव का. क्योंकि एक दिन अचानक उनकी प्रेमिका उनकी एक्स हो जाती हैं. चार साल से इसी सदमे में जी रहे हैं केशव. बेचारा पागल आशिक जो कुछ कर सकता है, सब केशव ने किया. फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप, सब जगह एकदम धनिया-पुदीना बो दिया. मगर दाल नहीं गली. ये जारा अपने वीर को भूल चुकी थी. तो केशव महाराज क्या करते. रोज रात को बोतलें गिराई जा रही थीं. पर उस रात एक चमत्कार हो गया. जारा के बर्थडे वाली रात. उसका मैसेज आया. केशव को हॉस्टल बुलाने लगी. बोली- एकदम पहले की तरह मिलना चाहती है. फिर क्या था केशव की सारी दारू उतर गई और बंदा पृथ्वी मिसाइल की स्पीड से हॉस्टल में पहुंच गया. फिर पीछे के पेड़ से चढ़कर पहुंच गए अपनी मंजिल पर. कमरा नंबर 105. मगर वहां क्या मिला. जारा की लाश. केशव के उड़ गए तोते...आगे क्या होता वो नहीं जानना है? जानना है तो उसके लिए करिए इंतजार. एक नॉवेल का. जो आ रही है 9 अक्टूबर 2018 में. रचयिता हैं चेतन भगत. लोग अपनी किताब की लॉन्च से पहले एक लॉन्चिंग रखते हैं. पत्रकारों को बुलाते हैं. सालों से ये प्रथा चली आ रही है. मगर चेतन साहब तो कुछ अगल ही कर बैठे हैं. एकदम नया. बुक का एक ट्रेलर ही बना डाले हैं. एकदम जबराट पिच्चर स्टाइल में. और नहीं तो हमको कहां से पता कि उनकी किताब में क्या है. अब जो ऊपर कहानी पढ़े हो, उसे वीडियो फॉर्म में देख लो - आया न मजा. एक बुक का ऐसा लॉन्च सही लगा. कुछ लोगों में जरूर चुल्ल उठी होगी कि यार इसकी तो पिच्चर आनी चाहिए. तो क्या पता कि किताब आने के बाद वो भी आ जाए. वैसे भी चेतन की पुरानी किताब हाफ गर्लफ्रेंड और टू स्टेट्स पर पिच्चरें बन ही चुकी हैं. फिलहाल लौटते हैं किताब पर जिसका नाम है - ''द गर्ल इन रूम 105''. चेतन की ये किताब उनके अमेजॉन के साथ हुए करार के तहत आ रही है. इसे पब्लिश वेस्टलैंड पब्लिकेशन कर रहा है. चेतन ने अपने इस एक्सपेरिमेंट यानि बुक के ट्रेलर के बारे में कहा -
हम इस वक्त वीडियो एरा में रह रहे हैं और नए-नवेले लाखों पाठकों को पाने के लिए इसे कैसे नकारा जा सकता है. तो हमने सोचा कि अपनी बुक के लिए माहौल बनाने के लिए हमें एक प्रमोशनल वीडियो बनाना चाहिए. इससे लोगों को आसानी से बुक के बारे में पता भी चल जाएगा और हमारा काम भी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें - 'बदलापुर' वाले श्रीराम राघवन की अगली फिल्म, जिसका ट्रेलर देखकर बदन में झुरझुरी दौड़ जाती है कंगना की इस फिल्म पर पहले धोखाधड़ी का आरोप लगा और अब कलाकार फिल्म छोड़ रहे हैं मोदी जी के पसंदीदा शब्द पर इस फिल्म का नाम रखा गया लेकिन डायरेक्टर का कहना कुछ और है वो फिल्म जिसमें सोनम कपूर उस लड़की का रोल करने वाली हैं, जिसने इंडिया को वर्ल्ड कप जिता दिया इमरान हाशमी चीटिंग पर फिल्म बना रहे हैं और उसी पर चीटिंग का इल्ज़ाम लग गया है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement