'चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना...' गाने वाले एक्टर विशाल आनंद नहीं रहे
विशाल आनंद, देव आनंद के भतीजे थे.
Advertisement

एक्टर विशाल आनंद को लोग भीष्म कोहली के नाम से भी जानते थे. वो लेजेंड एक्टर देव आनंद के भतीजे थे.
कुछ एक्टर्स ऐसे होते हैं जो भले ही इंडस्ट्री के स्टार ना बनें मगर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में घर कर जाते हैं. इन्हीं कलाकारों में से एक थे विशाल आनंद. जिनका लंबी समय से चली आ रही बीमारी के बाद 4 अक्टूबर को निधन हो गया. विशाल आनंद साल 1976 में आई फिल्म 'चलते-चलते' के लिए जाने-जाते हैं. अब भी याद नहीं आया? कोई बात नहीं, ये गाना तो आपको याद ही होगा.
'चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना...' गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है. विशाल आनंद को भीष्म कोहली के नाम से भी जाना जाता था. लेजेंड एक्टर देव आनंद के भतीजे विशाल ने 'चलते-चलते' के अलावा, 'टैक्सी ड्राइवर', 'सारे-गा-मा-पा' और 'दिल से मिले दिल' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. चलते-चलते गाने में विशाल आनंद के साथ सिमी ग्रेवाल ने फीमेल लीड रोल निभाया था. बप्पी लहरी की सफलता का श्रेय जाने-माने म्यूज़िक कम्पोज़र और म्यूज़िक डायरेक्टर बप्पी लहरी की सफलता का श्रेय विशाल आनंद को दिया जाता है. विशाल आनंद की फिल्म चलते-चलते से ही बप्पी लहरी के म्यूज़िक को नाम मिला. इसके बाद बप्पी लहरी के म्यूज़िक को लोगों ने खूब पसंद किया. साल 2020 में हिंदी सिनेमा के कुछ दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इनमें इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान और सुशांत सिंह राजपूत के साथ सरोज खान, जगदीप जैसी हस्तियां शामिल हैं. इन सभी कलाकारों में अब एक्टर विशाल का नाम भी शामिल हो गया है. जिन्होंने बीते रविवार को आखिरी सांस ली.
Advertisement
Advertisement
Advertisement