The Lallantop

CBSE के 10वीं और 12वीं के एग्जाम कब से होंगे, शिक्षा मंत्री ने बता दिया है

CBSE ने रिजल्ट आने की तारीख भी बताई है.

Advertisement
post-main-image
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सेंटरों पर जाकर ही देनी होगी. (तस्वीर: ट्विटर)
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कब होंगी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एग्जाम 4 मई से 10 जून के बीच होंगे. उन्होंने ये भी बताया कि रिजल्ट की घोषणा कब होगी. CBSE ने बाद में जानकारी दी कि कोरोना महामारी के इस हालात में अनुकूल माहौल सुनिश्चित करते हुए 4 मई से कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू होंगी. CBSE ने कहा कि दोनों कक्षाओं के लिए जल्द ही परीक्षा का टाइमटेबल जारी किया जाएगा. दोनों क्लासों के नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. CBSE का ट्वीट देखिए. CBSE ने बताया कि स्कूलों को प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल परीक्षा की अनुमति 1 मार्च 2021 से लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि तक दी जाएगी. CBSE ने साफ़ किया कि सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी को तब तक सही नहीं माना जाना चाहिए, जब तक कि वह जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध न हो. कोरोना महामारी के चलते स्‍कूल-कॉलेज लंबे वक्त से बंद चल रहे हैं. चर्चाएं थीं कि सीबीएसई इस बार ऑनलाइन परीक्षा ले सकती है, लेकिन शिक्षामंत्री ने साफ कर दिया कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित की जाएगी. यानी सेंटरों पर जाकर ही एग्जाम देने होंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement