The Lallantop

बिल्ली बनने के लिए पूरा शरीर छिदवा लिया, इस महिला ने ये कौन सी सर्जरी करवा डाली?

बिल्लियों की तरह दिखने के लिए चियारा डेल'एबेट (Chiara Dell'Abate) ने ब्लेफेरोप्लास्टी सर्जरी करवाई है. इसके अलाव उन्होंने अपने शरीर पर कई सारे छेद भी करवाए हैं.

Advertisement
post-main-image
इटली की चियारा डेल'एबेट ने ब्लेफेरोप्लास्टी नाम की सर्जरी करवाई है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

22 साल की एक महिला ने 'बिल्ली' बनने की चाहत में अपने शरीर में 20 तरह के बदलाव करवाए हैं. महिला का कहना है कि उन्हें बिल्लियां बहुत पसंद है. महिला का नाम चियारा डेल'एबेट (Chiara Dell'Abate) है. खबरों के मुताबिक चियारा का मानना है कि वो एक बिल्ली के रूप में बहुत बोल्ड दिखेंगी. महिला ने अपने लिए 'कैट लेडी' (Cat Lady) शब्द का प्रयोग किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

New York Post की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इटली की चियारा टिकटॉक पर Aydin Mod नाम से अकाउंट चलाती हैं. बिल्लियों की तरह दिखने के लिए उन्होंने 11 साल की उम्र से ही प्रयास शूरू कर दिया था. उन्होंने अपने शरीर में मॉडिफिकेशन से संबंधित वीडियो बनाएं. ये वीडियोज टिकटॉक पर वायरल हो गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने अपने नाक और जीभ छिदवाए हैं. इसके साथ उन्होंने ऊपर वाले होंठ में 0.8 सेंटीमीटर और नीचे वाले होंठ में 1.6 सेंटीमीटर का छेद करवाया है. इसके अलावा उन्होंने अपने शरीर पर 72 छेद करवाए हैं.

Advertisement

NDTV की एक खबर के मुताबिक चियारा ने अपनी एक वीडियो में कहा,

"मुझे लगता है, मैं बहुत ही कूल 'कैट लेडी' बन सकती हूं."

ये भी पढ़ें: इस शख्स को कुत्ता बनने का शौक, 12 लाख रुपये खर्च कर ड्रेस भी बनवाई, कहता है- 'मजा आता है'

Advertisement

इतना ही नहीं चियारा ने ब्लेफेरोप्लास्टी (blepharoplasty) सर्जरी करवाई है. ब्लेफेरोप्लास्टी सर्जरी से पलकों में बदलाव किया जाता है. बिल्लियों की तरह दिखने के लिए उन्होंने अपने चेहरे और शरीर पर बहुत सारे टैटू भी बनवाए हैं.

इंसान को जानवर बनने का शौक

इससे पहले भी इंसान का जानवर बनने की इच्छा रखने का मामला आ चुका है. कुछ महीने पहले जापान के एक व्यक्ति ने मोटा पैसा खर्च करके कुत्ते जैसी दिखने वाली कॉस्ट्यूम बनवाई थी. रिपोर्ट्स में कहा गया कि टोको नाम का यह आदमी कुत्ते की तरह रहना चाहता था, इसलिए उसने ये कॉस्ट्यूम बनवाई.

हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें पूरी जिंदगी कुत्ता बनकर नहीं रहना. टोको के मुताबिक कुत्ता बनना उनका शौक था. अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक खास पोशाक बनवाई थी जिसे पहनकर वो बिल्कुल किसी ऑरिजिनल कुत्ते जैसे लगते थे.

ये भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक पर नहीं आ रहे शख्स के घर 'बारात' लेकर आए दोस्त, पुपाड़ी बजाकर बुलाया!

Advertisement