साल 2024 में हुए चर्चित ‘कंबोडिया जॉब स्कैम’ (Cambodia Job Scam) में बड़ा खुलासा हुआ है. केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी जांच में बताया है कि इस स्कैम के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए थे. इस घोटाले में हजारों भारतीय नागरिकों को नौकरी का झांसा देकर ठगा गया, जिसके चलते उन्हें विदेशों में तस्करी और शोषण का शिकार होना पड़ा.
हजारों भारतीयों को बुलाया, साइबर ठगी में लगाया, 'कंबोडिया जॉब स्कैम' का 'पाक कनेक्शन'
Cambodia Job Scam साल 2024 में सामने आया, जब 5,000 से ज्यादा भारतीयों को विदेश में नौकरी का लालच देकर कंबोडिया बुलाया गया और वहां उनसे जबरन साइबर अपराध करवाए गए. अब इस घोटाले का 'पाकिस्तान कनेक्शन' पता चला है.


यह घोटाला 2024 में सामने आया, जब 5,000 से ज्यादा भारतीयों को विदेश में नौकरी का लालच देकर कंबोडिया बुलाया गया और वहां उनसे जबरन साइबर अपराध करवाए गए. कई लोगों के पासपोर्ट छीन लिए गए और उन्हें वापस नहीं आने दिया गया. बाद में कुछ भारतीयों को बचाकर भारत वापस लाया गया. अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि लौटने के बाद, कई पीड़ितों ने केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों को बताया कि उन्हें पाकिस्तानी एजेंटों ने भर्ती किया था. सूत्र ने बताया कि फोरेंसिक जांच के दौरान भर्ती से जुड़ी चैट्स और कॉल के आईपी लॉग समेत डिजिटल फुटप्रिंट्स की जांच की गई. आगे बताया,
जब उन आईपी एड्रेस को ट्रेस किया गया तो पता चला कि ये पाकिस्तान के सर्वर्स और हैंडलर्स से जुड़े हुए हैं, जिससे एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. जो उत्तर प्रदेश, पंजाब, मुंबई , तेलंगाना और केरल जैसी जगहों पर नौकरी चाहने वालों को अपना शिकार बनाता था.
अधिकारी ने कहा कि यह सिर्फ एक साइबर-धोखाधड़ी रैकेट नहीं है, बल्कि यह भारतीय युवाओं को टारगेट करके चलाया गया एक ऑपरेशन है, ताकि उनका शोषण किया जा सके.
एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि ये साइबर स्कैम ज्यादातर साउथ-ईस्ट एशिया में चाइनीज ऑपरेटरों द्वारा किए जाते हैं. अधिकारी ने कहा,
कई लोगों को सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप के जरिए कैसीनो और कॉल सेंटरों में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियों का वादा करके लुभाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें जबरन मजदूरी, शारीरिक शोषण और अंग तस्करी की धमकियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: हजारों भारतीयों को विदेश बुलाया, फिर साइबर ठगी में लगा दिया, सरकार कितनों को बचा पाई?
नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले छह सालों में अलग-अलग धोखाधड़ी और जालसाजी के मामलों में भारतीयों को 52,976 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था को ऐसे अपराधों से हर महीने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो रहा है. अनुमान है कि साउथ-ईस्ट एशिया में बने इन स्कैम अड्डों में 20,000 से ज्यादा भारतीय काम कर रहे हैं.
वीडियो: दुनियादारी: जॉब के लालच में Cambodia में फंसे लोगों के साथ क्या कांड हुआ?















.webp?width=120)
.webp?width=120)

.webp?width=120)