The Lallantop

दिल्ली विधानसभा में आज पेश होगी CAG रिपोर्ट, शराब नीति घोटाले और CM आवास पर होंगे बड़े खुलासे!

CAG Report पेश होने के बाद दिल्ली विधानसभा में खूब हंगामा देखने को मिल सकता है. इस रिपोर्ट में '6 फ्लैग स्टाफ रोड' पर मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में गंभीर अनियमितताओं का मुद्दा शामिल है. यह वही बंगला है, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे.

Advertisement
post-main-image
BJP दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश करेगी (फोटो: PTI)

मंगलवार, 25 फरवरी को सत्तारूढ़ BJP दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश करेगी (CAG Reports In Delhi Assembly). जिसमें उसका पूरा फोकस CM आवास और मोहल्ला क्लीनिक में हुई कथित अनियमितताओं पर रहेगा. CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद विधानसभा में खूब हंगामा देखने को मिल सकता है. इस रिपोर्ट में '6 फ्लैग स्टाफ रोड' पर मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में गंभीर अनियमितताओं का मुद्दा शामिल है. बता दें कि यह वही बंगला है, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे.

Advertisement
क्या है CAG रिपोर्ट में?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, CAG रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘6 फ्लैग स्टाफ रोड’ वाले मरम्मत करने के लिए नियमों का उल्लंघन हुआ है. आवास की मरम्मत के लिए, लोक निर्माण विभाग (PWD) ने  7.91 करोड़ रुपये का बजट एस्टीमेट बनाया था. इस बंगले के रिनोवेशन का पूरा काम कोरोना काल के दौरान संपन्न हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस काम के लिए जब टेंडर आवंटित हुआ तो लागत बढ़कर 8.62 करोड़ रुपये हो गई. जो एस्टीमेटेड बजट से 13.21 प्रतिशत अधिक था. रिपोर्ट में बताया गया कि CM आवास के रिनोवेशन का जब काम पूरा हुआ, तो इस पर कुल 33.66 करोड़ रुपये खर्च हुए, जो एस्टीमेटेड कॉस्ट से 342.31 प्रतिशत ज्यादा था.  

cag report
(फोटो: आजतक)

इसके अलावा CAG रिपोर्ट में कथित शराब घोटाले का भी जिक्र भी है. रिपोर्ट में कहा गया था कि शराब नीति में खामियों के कारण सरकार को ₹2,026 करोड़ का नुकसान हुआ. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: CAG रिपोर्ट को लेकर हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर 'संदेह' जताया, AAP ने क्या कहा?

‘CAG रिपोर्ट’ से बच नहीं सकते

CAG रिपोर्ट पेश होने से पहले ही AAP और BJP आमने-सामने आ गए हैं. नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) ने आरोप लगाया है कि BJP ने दिल्ली CM ऑफिस से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं. इन आरोपों पर पलटवार करते हुए CM रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) का कहना है कि AAP झूठ बोल रही है. उनकी सिर्फ जगह बदली गई है, जबकि तस्वीरें ऑफिस में ही मौजूद है.

तस्वीरें हटाए जाने वाले आरोपों पर BJP विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पर डरी हुई है. क्योंकि CAG रिपोर्ट विधानसभा सत्र में पेश की जाएगी.उन्होंने कहा कि वे लोग सिर्फ CAG रिपोर्ट से डरे हुए हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन वे इससे बच नहीं सकते.

Advertisement

वीडियो: CAG की रिपोर्ट पर विपक्ष ने घोटाले का आरोप लगाया, सफाई में नितिन गडकरी ये बोले

Advertisement