सिर्फ 24 मिनट में पीवी सिंधु ने कैसे मुकाबला जीत लिया?
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा..
Advertisement

किदाम्बी श्रीकांत और पीवी सिंधु ( फोटो क्रेडिट : PTI)
भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु ने शानदार जीत हासिल करते हुए विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. वहीं युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन, अनुभवी किदाम्बी श्रीकांत और सात्विक साईंराज-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम-16 में जगह बना ली है.
#PV Sindhu
डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु ने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-9 के अंतर से हराया. सिर्फ 24 मिनट चले इस मुकाबले में पीवी सिंधु के सामने स्लोवाकिया की खिलाड़ी टिक नहीं पाई. पीवी सिंधु ने शुरुआती मिनटों से ही अटैकिंग रणनीति अपनाई. और 4-1 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, रेपिस्का ने भी दो अंक हासिल कर मैच में पकड़ बनाने की कोशिश की. लेकिन सिंधु ने कोई मौका नहीं दिया. पहले ब्रेक तक सिंधु 11-4 से आगे थीं.
इसके बाद पीवी सिंधु ने अपना पहला सेट महज दस मिनट में ही 21-7 से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट की कहानी भी पहले की तरह ही रही. पीवी सिंधु ने महज दो मिनट के अंतराल में ही मार्टिना रेपिस्का के खिलाफ 6-0 से बढ़त बना ली. और दूसरे सेट के दौरान हुए ब्रेक तक वे 11-1 से आगे थीं. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु को दूसरा सेट जीतने में सिर्फ 14 मिनट का समय लगा. उन्होंने 21-9 के अंतर से दूसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.
#Kidambi Srikanth
इसके अलावा विश्व रैंकिंग में 14वें नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत भी मेंस सिंगल्स के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. किदाम्बी का मुकाबला ली शी फेंग से था. उन्होंने चीनी खिलाड़ी को 15-21, 21-18, 21-17 के अंतर से हराया. एक घंटे और नौ मिनट तक चले इस मुकाबले को जीतने में किदाम्बी को ख़ासा जोर लगाना पड़ा.
मैच के पहले सेट में किदाम्बी को चीनी खिलाड़ी ने 15-21 के अंतर से हराया. लेकिन दूसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 21-18 से जीत लिया. इसके बाद तीसरा और आखिरी सेट काफी टाइट रहा. लेकिन किदाम्बी श्रीकांत ने 21-17 से बाजी अपने नाम कर ली.
#Lakshya Sen
एक अन्य मुकाबले में भारत के लक्ष्य सेन ने जापान के केंटा नाशिमोतो को रोमांचक मुकाबले में हराया. एक घंटे 22 मिनट तक चले इस मुकाबले का परिणाम तीसरे सेट में निकला. लक्ष्य ने केंटा नाशिमोतो को 22-20, 15-21, 21-18 के अंतर से मात दी. वहीं मेंस डबल्स में सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीनी ताइपै के ली झी हुएइ और यांग पो सुआन की जोड़ी को 27-25, 21-15 के अंतर से हराया.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement