कोरोना संकट बना हुआ है. जाने का नाम ही नहीं ले रहा. इस बीच कुछ लोगों ने सोचा था कि हो सकता है कि कोरोना की वजह से मुंबई में रियल एस्टेट के दाम थोड़े कम हो जाएं. रियल एस्टेट यानी ज़मीन या उस पर बनी कोई बिल्डिंग, फ्लैट वगैरह. खैर, लोगों ने जो सोचा था, वो पूरी तरह सही नहीं था. क्योंकि अभी-अभी मुंबई में एक आदमी ने 100 करोड़ के दो फ्लैट खरीदे हैं. और ये डील इस बरस की पूरे देशभर में सबसे महंगी रियल एस्टेट डील है. खरीदने वाले का नाम है अनुरंग जैन.
कोरोना संकट के बीच मुंबई में इस बरस की सबसे महंगे घर वाली डील हो गई है
किसने और कितने में खरीदे दो फ्लैट?

अनुरंग जैन बजाज ग्रुप के चेयरमैन अरबपति राहुल बजाज के भांजे हैं, यानी बहन के बेटे. साथ ही एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) हैं. ये कंपनी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के पार्ट्स पूरे इंडिया में सप्लाई करती है और कार के पार्ट्स यूरोप में.
'इंडिया टुडे' के रिपोर्टर मुस्तफ़ा शेख ने 100 करोड़ के फ्लैट्स की और जानकारी दी. बताया कि मुंबई की कारमाइकल रोड पर कारमाइकल रेसिडेंसेस नाम की एक बिल्डिंग बन रही है. इसी बिल्डिंग पर ये दोनों फ्लैट हैं. दोनों का साइज़ मिलाएं, तो 6371 वर्ग फुट का टोटल एरिया निकलता है. एक वर्ग फुट की कीमत 1,56,961 यानी 1 लाख 56 हज़ार रुपए से भी ज्यादा है. इसी हिसाब से इसे 2020 की सबसे महंगी डील कहा जा रहा है.

कारमाइकल रेसिडेंसेस. (फोटो- मंगेश आंब्रे)
इन दोनों फ्लैट के रेडी रेकनर रेट्स (सर्किल रेट) 46.43 करोड़ थे. यानी 46.43 करोड़ रुपए से कम में इनकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती थी. ऐसे फ्लैट्स को अनुरंग जैन ने दोगुनी कीमत, यानी 100 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं खरीदने वाले को पांच करोड़ की स्टैंप ड्यूटी भी देनी पड़ी. दोनों फ्लैट्स के साथ आठ कारों की पार्किंग की जगह भी मिली है. देश की इस बरस की सबसे महंगी डील 9 जुलाई के दिन हुई.
इस डील के अलावा इसी साल जून में एक और महंगी डील हुई थी. बिज़नेसमैन प्रतीक अग्रवाल ने समुद्र महल में एक लाख 12 हज़ार प्रति वर्ग फुट की कीमत पर एक फ्लैट खरीदा था.
वीडियो देखें: लाइसेंसी बंदूक खरीदने का तरीका और नियम क्या हैं?