The Lallantop

हॉरर फिल्म 'बुलबुल' की एक्ट्रेस तृप्ति ने बताया कि उन्होंने अपना डर निकालने के लिए क्या किया

बात-बात पर घबराने वालों को ये पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'बुलबुल' के एक सीन में तृप्ती.

तृप्ती डिमरी. नेटफ्लिक्स पर आई हॉरर फिल्म 'बुलबुल' की लीड एक्ट्रेस. अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. तृप्ति ने इस फिल्म में एक बेख़ौफ़ लड़की का किरदार निभाया है. तृप्ति की माने तो हकीकत में वो इससे ऐन उलट थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी. इस पोस्ट के जरिए बताया कि वह किन-किन चीजों से घबराती थीं, किन-किन चीजों का सामना करने से डरती थीं और कैसे उन्होंने उस डर और घबराहट को दूर किया. ये लम्बी-चौड़ी पोस्ट पोस्ट अंग्रेजी में है, हम आपको हिंदी में बता रहे हैं. देखिए-

Advertisement

मैंने बुलबुल में जो किरदार निभाया है, उससे मैं बिलकुल अलग थी. मैं कभी मुंहफट नहीं थी. वो किरदार बहुत उत्सुक और उत्साही है. पर मैं उसके बिलकुल उलट थी. बहुत शर्मीली थी. मैं कभी स्कूल फंक्शन में भाग लेने के लिए सहज नहीं होती थी. यहां तक कि मैं क्लास में अपने डाउट्स भी क्लीयर नहीं करती थी. क्योंकि सब मुझे देखें, ये मुझे पसंद नहीं था. जब मैं कॉलेज गई, तब कुछ बदला. मुझे एहसास हुआ कि अब दुनिया को फेस करने का समय आ गया है. मैं कॉलेज की एक्टिविटीज़ में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने लगी. मॉडलिंग एजेंसी भी जॉइन कर ली. जिसने मेरे लिए कई अवसर के दरवाजे खोल दिए.

मुझे याद है कि मैंने अपना पहला ऑडिशन देने से मना कर दिया था, क्योंकि कैमरे का सामना करने का सोचकर ही मैं डर गई थी. पर मैंने अच्छा किया, सेलेक्ट हुई और मेरी पहली फिल्म 'पोस्टर बॉय' बनी. खुद पर कईयों की नज़रें टिकी होने पर असहज होने से लेकर सेट पर घर जैसा फील करने तक, मैंने लंबा सफ़र तय किया है. मैं यहां हूं क्योंकि मैंने अपने डर से लड़नाऔर अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आना चुना. मैंने खुद पर भरोसा करना चुना और अपनी इनसिक्योरिटीज़ को सुनना बंद किया. मैं अब भी नई परिस्थितियों में घबरा जाती हूं, लड़खड़ाने लगती हूं, लेकिन मुझे पता है कि आप इस डर पर जीत हासिल कर सकते हैं. याद रखिए, डर एक एहसास है और कोई एहसास हमेशा नहीं रहता. लड़ो, भले ही आप हार जाओ. आप हमेशा उठकर जवाब दे सकते हैं. कोशिश कर सकते हैं. मैं खुश हूं कि मैंने लड़ने को चुना.


पोस्ट में तृप्ती ने चार फोटो अटैच की हैं. ऊपर की दो तस्वीरें 'बुलबुल' की हैं. ऊपर से बांए वाली बचपन की तस्वीर चाइल्ड आर्टिस्ट रुचि महाजन की है, जिन्होंने तृप्ती के बचपन का किरदार फिल्म में निभाया है. और दूसरी खुद तृप्ती हैं. वहीं, नीचे की दोनों तस्वीर तृप्ती की हैं. एक उनके बचपन की और दूसरी अभी की. ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.



वीडियो देखें : फिल्म रिव्यू: हॉरर फिल्मों की दुनिया में नई पेशकश 'बुलबुल', कितनी नई है?

Advertisement

Advertisement
Advertisement