The Lallantop

बदायूं हत्याकांड: आरोपी जावेद को लोगों ने पकड़ा, गिरफ्तारी से पहले कौन सी रिकॉर्डिंग की बात कही?

Budaun Murder Case के दूसरे आरोपी Javed को गिरफ्तारी से पहले कुछ लोगों ने घेर लिया था. उसका एक वीडियो भी बनाया गया. वीडियो में वो अपनी बेगुनाही के सबूत देने की बात कर रहा है.

Advertisement
post-main-image
आरोपी जावेद का वीडियो सामने आया है. (तस्वीर: ANI/इंडिया टुडे)

बदायूं डबल मर्डर केस (Budaun Murder Case) के दूसरे आरोपी जावेद (Javed video) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग उसको पकड़कर पूछताछ कर रहे हैं. वीडियो उसकी गिरफ्तारी के पहले का है. इस मामले में आरोपी साजिद पहले ही पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है. जावेद साजिद का भाई है. पुलिस ने जावेद को बरेली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से पहले उसे बारादरी थाना क्षेत्र के सैटेलाईट बस स्टैंड पर देखा गया था. सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो पहले से वायरल था. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने पहचान लिया. फिर लोगों ने उसे घेर लिया और सवाल-जवाब करने लगे. 

Advertisement

वीडियो में आरोपी जावेद अपने बेगुनाही की सबूत देने की बात कर रहा है. वो कह रहा है,

"मैं तुरंत वहां से आया बदायूं के लिए वहां पब्लिक बहुत थी मैं सीधा दिल्ली भाग गया. मैं अब सीधा बरेली आया हूं, अपने आप को सरेंडर करने के लिए. मेरे पास कई लोगों की कॉल रिकार्डिंग है. लोगों ने फोन किया कि तुम्हारे भाई ने ये कांड कर दिया है. वो मेरा बड़ा भाई था लेकिन उसने जो किया उसमें मेरा कोई रोल नहीं है. मैं सीधा शरीफ आदमी हूं. उसने जो किया उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है. मेरा नाम मोहम्मद जावेद है. जिस घर में मर्डर हुआ उस घर से हमारे अच्छे ताल्लुकात हैं. मैं मां कसम खाता हूं मैने कुछ नहीं किया."

Advertisement

ये भी पढ़ें: जावेद की गिरफ्तारी से पहले मृतक बच्चों के पिता ने कहा था कि उसका एनकाउंटर ना करें

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या पता चला?

इससे पहले बदायूं SSP आलोक प्रियदर्शी ने बताया था,

“पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बड़े भाई (आयुष) के शरीर पर 11 घाव के निशान थे. छोटे लड़के (अहान) की गर्दन और चेहरे पर दो चोटें थीं.”

Advertisement

पुलिस ने जावेद की सूचना देने वाले के लिए 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. मामले में दर्ज FIR के मुताबिक, बीते 19 मार्च की शाम को 13 साल के आयुष प्रताप और 6 साल के अहान प्रताप की हत्या कर दी गई थी. 

वीडियो: यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल, बदायूं में चोरी के आरोप में युवक को करंट लगाया, गुप्तांग में डंडा डाला

Advertisement