The Lallantop

शादी के लिए कर्मचारी को दो दिन की छुट्टी नहीं दी! फिर खुद को सही बताने के लिए क्या लिखा?

जनता ने कंपनी की मालिक के पाखंड की ओर भी इशारा किया, कि यह तो कंपनी की फ्लेक्सिबल टाइम ऑफ़ पॉलिसी के उलट है.

Advertisement
post-main-image
लॉरेन टिकनर. (फ़ोटो - इंस्टाग्राम)

एक ब्रिटिश मार्केटिंग कंपनी की CEO हैं, लॉरेन टिकनर. उनके एक पोस्ट से विवाद छिड़ गया है. दरअसल, उन्होंने अपने एक कर्मचारी को शादी करने के लिए दो दिन की छुट्टी नहीं दी. फिर ख़ुद को सही ठहराने के लिए लंबा-सा पोस्ट लिख मारा. इरादा तो था कि बात न बढ़े, मगर ऐसे कैसे! सोशल मीडिया पर बहस को हवा मिल गई. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जनता ने पाखंड की ओर भी इशारा किया, कि यह तो कंपनी की फ्लेक्सिबल टाइम ऑफ़ पॉलिसी के उलट है.

लॉरेन ने लिखा कि कर्मचारी ने पहले ही ढाई हफ़्ते की छुट्टी ले ली थी. फिर उनके जाने के बाद जो व्यक्ति आया, उसे प्रशिक्षण देने में विफल रहा. इससे दो ज़रूरी प्रोजेक्ट्स ख़राब हो गए.

Advertisement

बाद में उन्होंने अपने पहले के बयान को स्पष्ट किया. कंपनी की 'फ्लेक्सिबल टाइम ऑफ' नीति पर प्रकाश डाला. इसके तहत, कर्मचारी बिना किसी प्रबंधकीय स्वीकृति के छुट्टी ले सकता है. जब चाहे काम करे, जब चाहे छुट्टी. बस काम हो जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें - CEO से अनुचित संबंध बनाए, अमेरिकी कंपनी ने बड़े आरोप लगा भारतीय मूल की वकील को नौकरी से निकाला

मगर लॉरेन का उनको छुट्टी न देना इसके उलट है. सोशल मीडिया पर उनकी ठीक-ठाक भद पिटी. एक यूज़र ने सवाल उठाया कि उनके रिप्लेसमेंट को खोजना और ट्रेन करना प्रबंधक का काम है, कर्मचारी का नहीं.

Advertisement

मात्र दो दिनों में उनके पोस्ट को 30 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है. असल में बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने बात ज़्यादा बिगाड़ दी. इससे और ज़्यादा भ्रम को बढ़ावा दिया. जब कई लोगों ने सुझाव दिया कि उन्होंने विवाद को भड़काने और जुड़ाव को बढ़ाने के लिए जानबूझकर एक उत्तेजक पोस्ट तैयार की.

उन पर आरोप लगे कि उन्होंने लोगों को भड़काने के इरादे से पोस्ट किया है. हालांकि, जब आपकी टीम दो दिनों तक एक व्यक्ति के बिना काम नहीं कर पाए, तो टीम को सोचना चाहिए. 

वीडियो: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एयर इंडिया के यात्रियों को दी धमकी

Advertisement