ब्राजील प्लेन क्रैश के दौरान विमान में सवार सभी 61 लोगों की मौत हो गई (Brazil Plane Crash). इस बीच एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये शख्स हादसे का शिकार हुई फ्लाइट के लिए लेट हो गया था. देरी की वजह से उसे फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया. एयरपोर्ट कर्मचारी के साथ खूब बहस भी हुई. बाद में जब फ्लाइट क्रैश की खबर मिली तो शख्स ने कर्मचारी को गले लगा लिया. वो बताते हैं- उस शख्स ने मेरी जान बचाई.
प्लेन में चढ़ने न दिया तो खूब बहस की, फिर ये खबर सुनी तो उसी के गले लग खूब रोया, वीडियो
Brazil Plane Crash के बाद एयरपोर्ट पर फूटकर एक शख्स रोने लगा. इस यात्री ने टिकट तो लिया था, लेकिन फ्लाइट में चढ़ न सका. इस प्लेन क्रैश में विमान में सवार सभी 61 लोग मारे गए. फिर इस शख्स ने क्या-क्या बताया?


एड्रियानो असिस एक अस्पताल में काम करते हैं. वो रियो डी जनेरियो के रहने वाले हैं. 9 अगस्त की सुबह को अस्पताल की शिफ्ट करते-करते देर हो गई और इस वजह से वो 11:56 की अपनी फ्लाइट के लिए लेट हो गए. एड्रियानो ब्राजील के समाचार आउटलेट टीवी ग्लोबो को बताया,
मैं 9:40 पर यहां आया. मैंने कुछ देर इंतजार किया और देखा कि काउंटर खुला है या नहीं. आम तौर पर काउंटर पर कोई ना कोई होता है लेकिन उस वक्त वहीं कोई नहीं था. मैंने ऊपर जाकर इंतजार किया. कॉफी पी. माइक पर फ्लाइट से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की गई. करीब साढ़े दस बजे मैं नीचे आया तो काउंटर के पास लंबी लाइन लगी थी. मैंने फिर से इंतजार किया और करीब 10 बजकर 40 मिनट पर मुझे बताया गया कि मैं फ्लाइट पर नहीं चढ़ सकता क्योंकि मैं लेट हूं.
उन्होंने आगे कहा,
मैं उस कर्मचारी से बहस करने लगा. लेकिन उसने मेरी जान बचाई. मैंने बाद में उसे जाकर गले लगाया. अगर उसने ऐसा नहीं किया होता तो मैं अभी ये इंटरव्यू नहीं दे रहा होता. मैंने गुस्से में उससे बहस की. लेकिन उसने सचमुच मेरी जान बचाई.
ये भी पढ़ें- विमान हादसा: रिहायशी इलाके में जाकर गिरा प्लेन, 61 लोगों में से कोई नहीं बचा
बता दें, प्लेन हादसा साओ पाउलो शहर के विन्हेडो नगर पालिका के पास एक आवासीय क्षेत्र में हुआ. ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप विमान, ATR-72 को वोएपास एयरलाइन ऑपरेट कर रही थी. 9 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे फ्लाइट पराना राज्य के कास्कावेल से ग्वारुलहोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई. एयरपोर्ट से करीब 50 मील पहले ही विमान क्रैश हो गया.
वीडियो: तारीख: बंगाल से आ रहा प्लेन जब पटना में क्रैश कर गया, 60 लोगों की मौत हुई थी