The Lallantop

विमान हादसा: रिहायशी इलाके में जाकर गिरा प्लेन, 61 लोगों में से कोई नहीं बचा

Brazil Plane Crash: 9 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे फ्लाइट ग्वारुलहोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई. एयरपोर्ट पर लैंडिंग से करीब 50 मील पहले ही विमान क्रैश हो गया.

Advertisement
post-main-image
हवा में चक्कर लगाते हुए सीधे नीचे गिरा विमान (फोटो- X)

ब्राजील में 9 अगस्त को हुए प्लेन क्रैश में 61 लोगों की मौत की खबर सामने आई है (Brazil Plane Crash 61 Dead). मरने वालों में 57 यात्री और चार क्रू मेंबर्स शामिल हैं. ये प्लेन क्रैश साओ पाउलो शहर के पास हुआ है. घटना से जुड़े वीडियो में दिख रहा है कि प्लेन हवा में आउट ऑफ कंट्रोल होकर गोल-गोल घूमता है फिर सीधे नीचे गिर जाता है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा शहर के विन्हेडो नगर पालिका के पास एक आवासीय क्षेत्र में हुआ. ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप विमान, ATR-72 को वोएपास एयरलाइन ऑपरेट कर रही थी. 9 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे फ्लाइट पराना राज्य के कास्कावेल से ग्वारुलहोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई. एयरपोर्ट से करीब 50 मील पहले ही विमान क्रैश हो गया. 

फायर फाइटर्स, सैन्य पुलिस और नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने दुर्घटनास्थल पर तुरंत टीमें भेजीं. द गार्जियन के मुताबिक, ब्राजीलियाई सैन्य पुलिस के कर्नल एमर्सन मैसेरा ने बताया कि क्रैश में कोई भी जीवित नहीं बचा है. खबर है कि प्लेन जिस इलाके में गिरा वहां एक घर क्षतिग्रस्त हुआ. कोई भी निवासी घायल नहीं हुआ. लाइव फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट राडार के मुताबिक, विमान 17,000 फुट की ऊंचाई से महज दो मिनट में 4,000 फुट नीचे गिर गया जिसके बाद उसका GPS सिग्नल भी खो गया.

Advertisement

अधिकारियों ने उस आवासीय क्षेत्र को सील कर दिया है जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. फ्लाइट रिकार्डर बरामद कर लिए गए हैं. घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. क्रैश के बाद दुर्घटनास्थल से काले धुएं का गुबार उठता दिख रहा है.

दुर्घटना के तुरंत बाद एक कार्यक्रम में बोलते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने हादसे की जानकारी दी और मृतकों के लिए एक मिनट का मौन रखने का अनुरोध किया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि ये दुर्घटना बहुत दुखद है और पीड़ितों के परिवारों-दोस्तों के प्रति उनकी पूरी संवेदना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- विमान हादसों के लिए बदनाम है नेपाल प्लेन क्रैश वाला रनवे, भारत में कितने और कहां-कहां हैं?

एयरलाइन वोएपास से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक वो अभी इस दुर्घटना की वजह को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते.

वीडियो: नेपाल प्लेन क्रैश: कुल 19 लोग सवार थे, 18 की मौत हो गई, इकलौते बचे पायलट की क्या कहानी है?

Advertisement