The Lallantop

अपनी गर्दन को झटके में पूरी मोड़ लेता है ये लड़का, देखने वाले डर गए!

कोई ऐसा कैसे कर सकता है?

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

हर किसी में कोई ना कोई टैलेंट होता है. किसी में खाने का तो किसी में गाने का, किसी में सर्दी में नहाने का तो किसी में जुगाड़ बनाने का टैलेंट होता है. पहले इस टैलेंट को लोगों तक पहुंचाने का जरिया नहीं था लेकिन अब लोग रील और शॉर्ट वीडियोज के जरिए अपना टैलेंट पूरी दुनिया तक आसानी से पहुंचा पाते हैं. इस मजेदार टैलेंट और जुगाड़ों से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया (Social Media Viral Reels) पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में हमने आपको एक वीडियो दिखाया था जिसमें एक लड़के ने अपनी साइकिल को ही जुगाड़ से बुलेट बना दिया था. इसका वीडियो काफी देखा गया था. अगर आपने वो वीडियो नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. अब सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो वायरल (Boy Turned His Neck Backwards People Shocked) हो रहा है जिसे देख हर किसी का दिमाग हिल गया है.

Advertisement

एक लड़के का वीडियो काफी देखा जा रहा है. इस लड़के में एक अनोखा टैलेंट है. टैलेंट ये है कि लड़का अपनी गर्दन को 180डिग्री पर मोड़ लेता है. आम आदमी की गर्दन सामने देखती है और ये लड़का अपना गर्दन को एकदम पीछे की ओर पूरा मोड़ लेता है. हाल ही में इसके कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इसका एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें वो सीढ़ियां चढ़ रहा है और अचानक से अपनी गर्दन को एकदम पीछे की ओर मोड़ लेता है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए…

Advertisement

इस लड़के का नाम प्रेम है. इसका शरीर इतना लचीला है कि ये शरीर में गांठ तक लगा लेता है. इसका वीडियो देख हर कोई चौंक गया है. लोग इसे लेकर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. कह रहे हैं कि रात में किसी के सामने ऐसा मत कर देना वरना डर से उसकी जान निकल जाएगी.' 

किसी ने लिखा कि ये भी कमाल का टैलेंट है.' एक ने लिखा कि अगर मैं रात में ऐसा करते हुए किसी को देख लूं तो मेरी जान ही निकल जाए.'

Advertisement

 लोगों ने तो इस पूरे मामले पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सोशल लिस्ट: RRR ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता लेकिन जूनियर NTR के एक्सेंट को ट्रोल क्यों किया गया?

Advertisement