पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 10 से ज्यादा शहरों पर हमला कर दिया. इस हमले में BLA ने कई पुलिस स्टेशनों और सरकारी भवनों पर कब्जा कर लिया. बताया जा रहा है कि BLA के इस हमले में लगभग 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, जवाबी कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने भी करीब 37 लड़ाकों को मार गिराया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना को अपनी कई चौकियों को छोड़कर भागना पड़ा.
बलूचिस्तान में बागी बलोचों का बड़ा अटैक, चौंकियां छोड़ भागी पाक सेना, शहबाज बोले- इसके पीछे भारत
BLA ने शनिवार, 31 अक्टूबर की तड़के बलूचिस्तान के क्वेटा, पसनी, मस्तंग, नुश्की और ग्वादर जैसे इलाकों पर जोरदार हमले किए. इस हमले का मेन टारगेट पाकिस्तानी सुरक्षा बल, सरकारी इमारतों और सरकार से संबंधित अन्य स्थान रहे.


BLA ने शनिवार, 31 अक्टूबर की तड़के बलूचिस्तान के क्वेटा, पसनी, मस्तंग, नुश्की और ग्वादर जैसे इलाकों पर जोरदार हमले किए. इस हमले का मेन टारगेट पाकिस्तानी सुरक्षा बल, सरकारी इमारतों और सरकार से संबंधित अन्य स्थान रहे. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, BLA के लड़ाकों ने शनिवार की सुबह करीब 6 बजे क्वेटा में जबरदस्त हमले किए. यह हमला करीब दो घंटे तक जारी रहा. इसमें भीषण गोलीबारी के साथ तेज धमाके हुए.
दी ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, BLA ने 'ऑपरेशन हीरोफ' के दूसरे चरण की घोषणा की थी लेकिन घोषणा करने के कुछ समय बाद ही बलूचिस्तान के शहरों पर हमला कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस हमले में पुलिस स्टेशनों पर भारी गोलीबारी और विस्फोट किए गए हैं.
वहीं, क्वेटा के नागरिकों ने इलाकों में होने वाली गोलीबारी और विस्फोट की बातों की पुष्टि की. नागरिकों के अनुसार सरिआब रोड पर हथियारों से लैश हमलावरों ने एक पुलिस की गाड़ी पर हमला किया. इस हमले में उन्होंने दो जवानों को मार गिराया. बाद में उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. वहीं, रेलवे स्टेशन की ओर भी गोलीबारी की सूचना मिली.
नुश्की में स्थित सेंट्रल जेल के पास भी भारी गोलीबारी की घटना सामने आई. कुछ स्थानीय रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि BLA के लड़ाकों ने जेल के कुछ हिस्सों पर अपना कब्जा कर लिया है लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, BLA ने मीडिया के लिए एक बयान भेजा, जिसमें कहा गया कि 'ऑपरेशन हीरोफ' के दूसरे चरण के मुताबिक क्वेटा, नुश्की, मस्तंग, दलबांदिन, कलात, खारान, ग्वादर, पसनी, तुंप और बुलेदा में 'एक साथ हमले किए गए.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की कंगाली पर रो पड़े शहबाज़ शरीफ, बोले, ‘मुनीर के साथ कर्ज लेने जाता हूं, शर्म आती है’
BLA के इस हमले के बाद से ही राज्य के सभी सरकारी हॉस्पिटल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा दिया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने BLA से हमलों को नाकाम बताया और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की तारीफ की. साथ ही इस हमले के पीछे भारत को जिम्मेदार बताया और कहा कि देश से आतंकवाद को समाप्त करने की लड़ाई जारी रहेगी.
बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली है. BLA ने कहा कि उन्होंने सेना के ठिकानों, पुलिस और प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को अपना निशाना बनाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि मेन हाईवे को बंद कर दिया गया है, जिससे पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में समस्या उत्पन्न हो सके.
वीडियो: आसान भाषा में: प्लेन क्रैश के बाद इन्वेस्टीगेशन कैसे होता है? एक-एक बात जान लीजिए

















.webp?width=120)
