The Lallantop

मशहूर बॉलीवुड डिज़ाइनर ने स्वप्निल नाम बदलकर सायशा किया, ऐलान किया- गे नहीं ट्रांसजेंडर हूं

कई ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस के लिए कॉस्टयूम डिज़ाइन कर चुकी हैं सायशा शिंदे.

Advertisement
post-main-image
सायशा को पहले स्वप्निल शिंदे के नाम से पहचाना जाता था. फोटो - इंस्टाग्राम
बॉलीवुड डिज़ाइनर सायशा शिंदे ने अपने ट्रांसजेंडर होने की घोषणा की है. कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी, करीना कपूर खान जैसे ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस के लिए डिज़ाइनिंग करनी वाली सायशा ने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी. पहले उनका नाम स्वप्निल शिंदे हुआ करता था.
उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा,
ये हुई 2021 की शुरुआत. सायशा का मतलब है मायने भरी ज़िंदगी, और मैं अपनी ज़िंदगी को भी मायने भरी ही बनाना चाहती हूं.
आगे लिखा,
आपके ओरिजिन के बावजूद कुछ चीज़ें होंगी, जो आपको अपना बचपन याद दिलाएंगी. मेरे लिए ये मुझे उस वक्त में ले जाता है जब अकेलेपन से पीड़ा होती थी. वो प्रेशर और कोलाहल जो हर पल बढ़ रहा था.

सायशा ने उस समय का भी ज़िक्र किया जब उन्हें बुली किया जाता था. लिखा,
स्कूल और कॉलेज के दौरान लड़के मुझे परेशान करते थे क्यूंकि मैं उनसे अलग थी. अंदर एक असहनीय पीड़ा होती थी. मैं एक ऐसी वास्तविकता जी रही थी, जो मेरी थी ही नहीं. और इसी वजह से घुटन होती थी. फिर भी मुझे समाज की उम्मीदों और रीति-रिवाज़ के कारण दिखावा करना पड़ता था.


सायशा ने बताया कि कब उन्हे एहसास हुआ कि वो अलग हैं. इस बारे में बात करते हुए लिखा,
अपने NIFT के दिनों में मुझे सच्चाई एक्सेप्ट करने की हिम्मत आई. अगले कुछ साल मैंने ये मानते हुए निकाल दिए कि मैं आदमियों की ओर आकर्षित हूं क्यूंकि मैं एक गे हूं. पर 6 साल पहले ही मैंने खुद की हकीकत को एक्सेप्ट किया. मैं एक गे मर्द नहीं हूं. मैं एक ट्रांस औरत हूं.
सायशा ने मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ के लिए भी डिज़ाइनिंग की थी. वहां से उनके काम को ज़बरदस्त पहचान मिली. जिसके बाद उन्हें कई रेड कार्पेट इवेंट्स पर काम करने का मौका मिला. हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ में भी इन्होंने काम किया. फिल्म के गाने ‘बुर्ज खलीफ़ा’ में कियारा आडवाणी का लुक डिज़ाइन किया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement