The Lallantop

डेटिंग ऐप के जरिए पहले की दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो और अंत में ब्लैकमेलिंग, 4 आरोपी गिरफ्तार

UP की Noida Police ने बताया कि आरोपी समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए पहले दोस्ती करते थे. फिर उन्हें मुलाकात के लिए बुलाते थे. इसी दौरान वे चुपके से वीडियो बना लेते थे और फिर भोले-भाले लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे वसूलते थे.

post-main-image
पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है (फोटो: आजतक)

नोएडा पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिेए ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए पहले दोस्ती करते थे. फिर उन्हें मुलाकात के लिए बुलाते थे. इसी दौरान वे चुपके से वीडियो बना लेते थे और फिर भोले-भाले लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे वसूलते थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वो लंबे वक्त से इस तरह की ठगी कर रहे हैं. 

‘Grindr’ ऐप के जरिए करते थे ठगी

आजतक की खबर के मुताबिक, DCP (सेंट्रल नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी पहले ऐप पर प्रोफाइल बनाकर समलैंगिक लोगों को टारगेट करते थे. इसके बाद वे उनसे दोस्ती करते. फिर उन्हें मुलाकात के लिए राजी करते. जब पीड़ित मिलने के राजी हो जाते तो वे उन्हें अपनी बताई गई लोकेशन पर बुलाते. इसके बाद मुलाकात के दौरान ही वे चुपके से उनका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लेते. इस वीडियो का इस्तेमाल आरोपी पीड़ितों को ब्लैकमेल करने के लिए करते थे.

आरोपी अपना शिकार बने लोगों को वीडियो दिखाकर पैसे की मांग करते. कई लोगों ने डर की वजह से कई पैसे भी दिए. पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी कई लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी कर चुके हैं. चूंकि पीड़ित लोक-लज्जा के डर से शिकायत दर्ज नहीं कराते थे. इस वजह से आरोपी आसानी से बच निकलते थे.

ये भी पढ़ें: 700 लड़कियों से दोस्ती, प्राइवेट तस्वीरें और फिर ब्लैकमेल...विदेशी मॉडल बताकर करता था ठगी, ऐसे हुआ खुलासा 

सतर्क रहने की अपील

DCP अवस्थी ने बताया कि इस मामले में कई और भी पीड़ित शामिल हैं. जिनकी पहचान की जा रही है. उन्होंने डेटिंग ऐप्स पर अनजान व्यक्तियों से बातचीत करने, निजी वीडियो शेयर करने या मिलने से बचने की अपील की है. साथ ही पुलिस ने सभी संभावित पीड़ितों से सामने आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें आपत्तिजनक वीडियो और डेटा मिला है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच जारी है.

वीडियो: ऑनलाइन चैट, प्राइवेट तस्वीरों की आड़ में 700 महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला शख्स