एक्ट्रेस कंगना रनौत. ट्विटर पर लगभग हर मुद्दे पर बोलती हैं. अभी देश में किसान आंदोलन चल रहा है, तो इस पर भी उन्होंने बोला. और ऐसा बोला कि लीगल नोटिस मिल गया. सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ से ट्विटर वॉर हो गया. और अब तो बीजेपी के प्रवक्ता ने भी कंगना से माफी मांगने के लिए कह दिया है. बीजेपी प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कंगना से 80 बरस की महिंदर कौर को लेकर किए गए अपमानजनक ट्वीट पर माफी मांगने कहा है.
BJP के प्रवक्ता ने कंगना से कहा- माफी मांगो
कंगना ने किसान प्रोटेस्ट में आई पंजाब की दादी को '100 रुपए वाली' कहा था.

पहले वो मुद्दा जानें, जिस पर बवाल हुआ
दरअसल, कंगना ने 27 नवंबर को एक ट्वीट किया. शाहीन बाग प्रोटेस्ट में एक्टिव रही बिलकिस दादी पर निशाना साधने की कोशिश की. कंगना ने लिखा,
"हा हा हा, ये वही दादी है जो टाइम मैगजीन में फीचर हुई थी, सबसे पावरफुल इंडियन के तौर पर. और ये 100 रुपए में उपलब्ध है. पाकिस्तानी पत्रकारों ने इंटरनेशनल पीआर को हाइजैक कर लिया है. हमें इंटरनेशनल स्तर पर आवाज उठाने के लिए अपने लोग चाहिए."

कंगना का ट्वीट जिसे बाद में डिलीट कर दिया. फोटो - ट्विटर
इस ट्वीट में कंगना ने पहले तो 100 रुपए वाली बात लिखी, जो ज़ाहिर तौर पर अपमानजनक है. दूसरा उन्होंने जो तस्वीर इस्तेमाल की वो शाहीन बाग वाली दादी उर्फ बिलकिस बानो नहीं थीं, वो थीं पंजाब के एक गांव बहादुरगढ़ जंडीया की महिंदर कौर. जो एक किसान हैं और किसान आंदोलन में शामिल हैं. खैर, कंगना को जब लोगों ने बताया कि ये फेक न्यूज़ है तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन इंटरनेट पर कहां कुछ डिलीट होता है. स्क्रीनशॉट्स वायरल हो गए.
बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा?
बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने एक ट्वीट किया और कंगना से माफी मांगने कहा. उन्होंने लिखा,
"कंगना मैं आपकी हिम्मत और एक्टिंग के लिए आपकी रिस्पेक्ट करता हूं, लेकिन मैं कोई मेरी मां का अपमान करे, ये मैं स्वीकार नहीं करूंगा. आपको जनता के सामने अपने किए पर माफी मांगनी चाहिए."
आर.पी. सिंह ने यही बात 'इंडिया टुडे' के एक पैनल डिस्कशन में भी कही. उन्होंने कहा,
"कंगना ने मेरी मां का अपमान किया है. मैं कंगना की हिम्मत, एक्टिंग और हर चीज़ के लिए उनकी इज्ज़त करता हूं, लेकिन मैं ये नहीं सहन करूंगा कि वो मेरी मां का अपमान करें. ये बहुत बुरा है. उम्मीद है कि वो माफी मांगेंगी."
दिलजीत दोसांझ से क्यों बहस हुई कंगना की?
दरअसल, कंगना ने महिंदर कौर को बिलकिस दादी समझकर जो ट्वीट किया, उसके बाद मुद्दा बहुत बढ़ा. मीडिया ने किसी तरह महिंदर कौर को खोजा और उनसे बात की. BBC से महिंदर ने कहा-
कंगना कौन है? मुझे क्यूं बदनाम कर रही है? मैं कोई दिहाड़ी पर नहीं जाती. मैं तो खेतीबाड़ी करती हूं. अभी भी करती हूं. बेटा पानी लाने जाता है और मैं उसके साथ जाती हूं.
दिलजीत ने BBC का यही वीडियो पोस्ट करते हुए कंगना के लिए लिखा-
प्रूफ के साथ सुन लो कंगना रनौत. बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए. कुछ भी बोलती फिरती हो.
कंगना को दिलजीत की ये नसीहत इतनी बुरी लगी की वो बिफर पड़ीं. कंगना ने दिलजीत के ट्वीट के जवाब में कहा-
ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रोटेस्ट करती हुई दिखी. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं. क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्म करो.
और इसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर जमकर बहस हुई. दिलजीत ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स भी कंगना की इस अभद्र भाषा की निंदा कर रहे हैं.