The Lallantop

बंगाल में काफिले पर हमले के बाद जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी को खूब सुनाया

ममता बनर्जी ने भी हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी

Advertisement
post-main-image
अपने काफिले पर हमले के बाद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीसी कर ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला.
पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार 10 दिसंबर को पथराव हुआ. इस घटना के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज कसा. कहा कि यहां कभी गृह मंत्री होते हैं, तो कभी चड्‌ढा, नड्‌डा, फड्‌डा और भड्‌डा. जब उन्हें ऑडियंस नहीं मिलती तो वे अपने कार्यकर्ताओं से ऐसी नौटंकियां करवाते हैं. ममता के इस बयान पर जेपी नड्डा ने तीखा पलटवार किया. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा,
मुझे बताया गया कि उन्होंने (ममता ने) मेरे बारे में बहुत सारी संज्ञाएं दी हैं. यह उनके संस्कारों के बारे में बताता है. यह बंगाल का कल्चर नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि बंगाल की भाषा सुंदर है, बंगाल की संस्कृति सबसे सुंदर है. ममता जी जिस शब्दावली का प्रयोग करती हैं, वह बताता है कि उन्होंने बंगाल को समझा ही नहीं है. बंगाल हम सभी का है.
पथराव की घटना पर जेपी नड्डा ने कहा,
आज हमारे 8 बच्चे घायल हैं. BJP उनके साथ पूरी जिंदगी खड़ी रहेगी. आप देख सकते हैं मेरे बुलेटप्रूफ व्हीकल पर जो इम्पैक्ट आए हैं. कैलाश जी का बांया हाथ फ्रैक्चर हुआ है. मुकुल रॉय पर भी हमला हुआ है. हमारा एक-एक कार्यकर्ता बंगाल की हर विधानसभा में जाकर कमल खिलाएगा. हमारी विचारधारा को आगे बढ़ाएगा. हमें ध्यान में रखना चाहिए कि 1930 रवींद्रनाथ टैगोर को गीतांजली के लिए नोबल प्राइज आज के ही दिन मिला था. उन्होंने गीतांजलि में कहा था कि जब सिर ऊंचा रहता है और विचारों से कोई डरता नहीं है, तो वह सबसे उत्तम स्थिति होती है.
जेपी नड्डा ने कहा ने आगे कहा,
आज अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स डे भी है. आज मुझे बंगाल में जो देखने को मिला, मैं तो छात्र आंदोलन से निकलकर आया हूं, सबकुछ देखकर आया हूं. हम लोग यह देखकर रुकने वाले नहीं हैं. यहां कोई प्रशासन नाम की चीज नहीं है. राजनैतिक विद्वेष के साथ काम चल रहा है, क्या हम ऐसे ही बंगाल की कल्पना करते हैं. क्या यही रवींद्रनाथ का बंगाल है, क्या यही श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बंगाल है, जिन्होंने बंगाल को विभाजित होने से बचाया है.
नड्डा ने कहा,
आज बंगाल को ममता बनर्जी ने जिस निचले लेवल पर लाकर खड़ा किया है, वो चिंता का विषय है. आने वाले चुनाव में लोग ममता जी को नमस्कार करने वाले हैं. बीजेपी 200 सीटें जीतेगी.  बंगाल में 130 BJP कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. 100 का तर्पण मैंने खुद कोलकाता में आकर किया है. परिवार के सदस्यों के सामने, जिन हालातों में उनका राजनीतिक मर्डर हुआ, जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी. जब चुने गए लोग सेफ नहीं हैं तो आम आदमी की क्या स्थिति है. अराजकता चरम सीमा पर है.
नड्डा ने आरोप लगाया कि कि यहां भ्रष्टाचार राजनीतिक संरक्षण में हो रहा है. ममता के संरक्षण में हो रहा है. कोयला और बालू पर सिंडिकेट चल रहा है. कटमनी और पैसे अंतिम संस्कार पर भी देने पड़ रहे हैं. आज जो घटना घटी है, वो ममता जी के बौखलाहट की कहानी है. वो शब्द रिपीट करने में भी शर्म आ रही है. चीफ मिनिस्टर को पद की गरिमा नहीं मालूम. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम हर जगह जाएंगे. मैं अपने कार्यकर्ताओं को सैल्यूट करता हूं. हमारा एक-एक कार्यकर्ता लड़ने को तैयार है. पूरी ताकत और शिद्दत के साथ चुनाव लड़ेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ममता जी को प्रशासन का आइडिया जीरो है. कभी भी CISF पत्थर मारने वालों को रोकती नहीं है, वो रक्षा करती है. ये स्टेट पुलिस का काम है, और पुलिस को प्रेशर देना ममता का काम है. बंंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग पर नड्डा ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर फेल है, लेकिन हम प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ेंगे. इस घटना के बारे में प्रशासन को जानकारी देना हमारा काम है. करेंगे लेकिन हमें उम्मीद नहीं है प्रशासन से. जनता के बीच हम अपनी आवाज बुलंद करेंगे. नड्डा ने कहा कि CAA पास हो गया है, जैसे ही रूल बन जाएंगे लागू होगा. बंगाल में भी लागू होगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement