उत्तरप्रदेश का फर्रुखाबाद जिला. गांव नेकपुर. यहां दो मोटरसाइकलें और एक साइकल आपस में टकरा गईं. बुरी तरह से. साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक मोटरसाइकल फिसल गई और उसी वक्त दूसरी बाइक इन सबसे आ टकरा गई. तीनों बेहोश हो गए. उसी वक़्त वहां से विधायक सुनील दत्त द्विवेदी की गाड़ी गुज़र रही थी. सड़क पर पड़े घायलों को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी. सारे घायलों को अपनी गाड़ी में लादा और तुरंत हॉस्पिटल ले गए.

सुनील दत्त द्विवेदी.
हॉस्पिटल पहुंचने पर पता चला कि स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं है. विधायक जी ने तुरंत एक मरीज़ को पीठ पर लाद लिया. इमरजेंसी वॉर्ड की तरफ चल दिए. खुद विधायक को एक्शन में देखकर हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी तत्परता दिखाई. घायलों का तुरंत इलाज शुरू हुआ. तीनों की हालत अब स्थिर है.

सुनील दत्त द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि दो ही स्ट्रेचर उपलब्ध थे. इसलिए मैंने तीसरे आदमी को उठा लिया था. तीनों घायलों के नाम अरविंद सिंह, ऋषभ और रामेश्वर सिंह है. अरविंद सिंह ने बताया कि वो विधायक जी का एहसानमंद है. उन्होंने हम तीन लोगों की जान बचाई है.
जब तमाम राजनेताओं के बारे में नकारात्मक बातें ही सुनने मिलती हैं, तब ऐसी कुछ ख़बरें सुकून देती हैं. ये विश्वास दृढ होता है कि अंत-पंत मनुष्यता का जज़्बा ही सब चीज़ों पर भारी पड़ता है. ये किसी व्यक्ति या पार्टी का महिमामंडन नहीं है. बस एक अच्छे व्यक्ति के अच्छे काम को बता रहे हैं.
किसी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया जिसे विधायक जी ने बाद में अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया.
ये भी पढ़ें: