The Lallantop

'मैंने शाहरुख के बेटे को ड्रग्स मामले में ‘फिट' किया', बीजेपी के मनीष भानुशाली ने पुजारी से कहा

मनीष भानुशाली बहुचर्चित क्रूज ड्रग्‍स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को NCB कार्यालय ले जाते हुए देखे गए थे.

Advertisement
post-main-image
मनीष भानुशाली. (फोटो: फेसबुक)

मनीष भानुशाली. बीजेपी के सदस्य हैं. मुंबई के बहुचर्चित क्रूज ड्रग्‍स मामले में आर्यन खान को NCB कार्यालय ले जाते हुए देखे गए थे. मनीष भानुशाली अपने एक बयान की वजह से चर्चा में हैं. बयान क्या धमकी कहिए. दरअसल बीती 5 जून को मनीष भानुशाली गुजरात के कच्छ में थे. वहां वो अबडासा तहसील के एक शिव मंदिर में गए हुए थे. लेकिन मंदिर में प्रवेश करने को लेकर उनकी पुजारी से बहस हो गई. इंडिया टुडे/आजतक से जुड़े कौशिक कांठेचा की रिपोर्ट के मुताबिक पुजारी ने मनीष भानुशाली को मंदिर प्रवेश से पहले जूते उतारने के लिए कह दिया था. बस इसी बात पर मनीष बिगड़ गए और पुजारी को बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दे दी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक मनीष ने मंदिर के पुजारी से कहा, 

‘तू मुझे नहीं जानता है और मैं वही व्यक्ति हूं जिसने शाहरुख के बेटे को ड्रग्स के मामले में ‘फिट' किया था, अब तू कैसे रहता है, मैं देखता हूं.'

Advertisement

भानुशाली के इस व्यवहार के चलते मंदिर के पुजारी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. कच्छ नलिया थाने में दायर लिखित शिकायत में उन्होंने कहा कि मनीष भानुशाली ने उनको जान मार देने की धमकी दी है.

मामले में पुजारी द्वारा की गई शिकायत

वहीं मामले को लेकर वेस्ट कच्छ पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने आजतक से बताया, 

‘पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया है. मंदिर की पुजारी जी तरफ से हमें शिकायत एप्लिकेशन मिली है. हम मामले में जांच कर रहे हैं.'

Advertisement

बहरहाल, मुंबई क्रूज ड्रग्‍स मामले में मनीष भानुशाली को आर्यन खान को NCB कार्यालय ले जाते हुए देख कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. इनमें NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक भी शामिल थे. उन्होंने कहा था कि अगर इस व्यक्ति NCB से संबंध नहीं है, तो ये एक आरोपी को घसीटते हुए NCB दफ्तर में कैसे ले जा रहा था. नवाल मलिक ने ये भी कहा था कि NCB की इस कारवाई में BJP नेता मनीष भानुशाली क्या कर रहे थे. यहां बता दें कि आर्यन खान को ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है.

'BycottQatarAirways' वाले वासुदेव के लिए कतर एयरवेज ने क्या संदेश भेजा?

Advertisement