The Lallantop

बीजेपी ने दिया राहुल को जवाब - "एक बार देश को बता दीजिए कि आप बेल पर बाहर क्यों हैं?"

राहुल ने लगाए थे केंद्र सरकार पर आरोप, अब रविशंकर प्रसाद ने दिया सवालों का जवाब!

Advertisement
post-main-image
बाएं- राहुल गांधी, दाएं- रविशंकर प्रसाद (फोटो- आजतक)

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 5 अगस्त को मीडिया को संबोधित कर मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया. आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र की मौत हो गई है और तानाशाही चल रही है. उनके बयान पर अब बीजेपी (BJP) नेता रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने पलटवार किया है. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा-  हमें बोलने नहीं दिया जाता है

रविशंकर प्रसाद का जवाब- जब मंहगाई और बेरोजगारी पर बात होती तब वो चर्चा में आते नहीं हैं, सदन से बाहर चले जाते हैं. दो दिन पहले जो सदन में चर्चा हुई उसमें कांग्रेस के लोगों ने भाग नहीं लिया. ये झूठ है कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा-  देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है

रविशंकर प्रसाद का जवाब- महंगाई सिर्फ एक बहाना है. कांग्रेस को ईडी को धमकाना है और अपने परिवार को बचाना है. कोविड के बावजूद भारत की आर्थिक व्यवस्था दुनिया के कई बड़े देशों के तुलना में अच्छी है. मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खूब काम किया है.

राहुल गांधी ने कहा-  देश में लोकतंत्र की मौत हो गई है, तानाशाही है 

Advertisement

रविशंकर प्रसाद का जवाब- लोकतंत्र पर राहुल गांधी का बयान शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना हैं. जनता वोट नहीं करती तो लोकतंत्र पर आरोप मत लगाओ. मैं पूछता हूं आपकी पार्टी में लोकतंत्र है क्या? आपकी पार्टी में अच्छे नेता है लेकिन पार्टी सिर्फ राहुल जी, प्रियंका जी और सोनिया जी चलाते हैं. तानाशाही देश ने देखी है तो कांग्रेस के समय में देखी गई जब इमरजेंसी लगी. जब लोकनायक जैसे महान नेता को जेल में बंद किया गया.

राहुल गांधी ने कहा- मीडिया बोल नहीं पा रही 

रविशंकर प्रसाद का जवाब-  जब आपकी दादी ने इमरजेंसी लगाई थी तब बड़े-बड़े संपादकों को जेल में बंद किया गया था, सेंसर लगाया गया था. हमें लोकतंत्र की नसीहत देते हैं.

राहुल गांधी ने कहा- हर संस्था में RSS के लोग हैं

रविशंकर प्रसाद का जवाब- कांग्रेस का लोकतंत्र भ्रष्टाचार तंत्र था. मोदी सरकार में बिचौलियों के लिए दरवाजे बंद हैं. डिफेंस डील में कोई गड़बड़ नहीं होती.

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा-

आप एक बार देश को बता दीजिए कि आप बेल पर क्यों हैं. किस आरोप में आप बेल पर हैं. देश को नेशनल हेराल्ड के बारे में बताना जरूरी है. 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राहुल गांधी राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश की आलोचना कर रहे हैं.

देखें वीडियो- संसद में मंहगाई और जीएसटी पर हंगामा, राहुल गांधी बोले, 'वसूली सरकार'

Advertisement