The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कानपुर: पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवा बीजेपी नेता गिरफ्तार

कानपुर में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा हुई थी. इसके बाद से ही पुलिस कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर बनाए हुए है.

post-main-image
पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला भाजपा नेता हर्षित श्रीवास्तव गिरफ्तार (फोटो: ट्विटर से साभार है)

कानपुर में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा (Kanpur Violence) हुई. पुलिस इस घटना से जुड़े आरोपियों की तलाश में जुटी है. हिंसा की वजह पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर आपत्तिजनक टिप्पणी को बताया गया. हिंसा के बाद अब पुलिस हर सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media) की निगरानी कर रही है. हिंसा के चार दिन बाद पुलिस ने कानपुर से बीजेपी नेता (BJP Leader) हर्षित श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है.

कौन हैं हर्षित?

हर्षित श्रीवास्तव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक वो बीजेपी युवा मोर्चा कानपुर महानगर का जिलामंत्री है. हर्षित पर आरोप है कि वो पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज की है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय मीणा ने कहा,

'एक विवादास्पद पोस्ट किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सरकार की पॉलिसी क्लियर है कि जो भी धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

उधर, कानपुर में हुई हिंसा पर एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, 

'आज सुबह तक 50 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. फोटोग्राफ और वीडियो फुटेज के आधार पर जिन लोगों की पहचान हुई है उनके पोस्टर लगाए गए हैं. ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ ही कार्रवाई हो. ये भी सूचना मिली कि कुछ लोगों ने धर्मगुरुओं के साथ भी बदसलूकी की. पुलिस पर पथराव किया गया. लोग ट्रॉली पर पत्थर रखकर पथराव कर रहे थे. इन पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी. उपद्रवियों की ओर से जिस भी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया गया, उसकी भी रिकवरी की जाएगी.'

वहीं कानपुर के जॉइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि सोमवार को जिन बलवाइयों का पोस्टर जारी किया गया था, उसका पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला है. आनंद प्रकाश के मुताबिक पोस्टर देखने के बाद लोगों ने आगे बढ़कर इन उपद्रवियों के बारे में बताना शुरू किया है. एक लड़के ने खुद आकर कर्नलगंज थाने में खुद को सरेंडर किया. जॉइंट सीपी ने कहा कि उन्हें लगता है कि अभी और लोग खुद सरेंडर करेंगे.

वीडियो: कानपुर हिंसा को लेकर पुलिस कमिश्नर ने क्या नई बात बताई?